भाजपा अपनी ‘नाकामियों’ को छिपाने के लिए पाकिस्तान का हौआ खड़ा कर रही : महबूबा

भाजपा अपनी ‘नाकामियों’ को छिपाने के लिए पाकिस्तान का हौआ खड़ा कर रही : महबूबा

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 05:07 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 05:07 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

श्रीनगर, 20 सितंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी ‘नाकामियों’ को छिपाने के लिए पाकिस्तान का हौआ खड़ी कर रही है।

महबूबा मुफ्ती की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि पीडीपी के साथ-साथ नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में पड़ोसी देश का एजेंडा लागू कर रहे हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि भाजपा सभी मोर्चों पर नाकाम हुई है। उन्होंने दो करोड़ नौकरी हर साल देने की घोषणा की थी, इसका अभिप्राय है कि 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां। हिंदू-मुस्लिम कराने में लगे रहे, मुस्लिमों की भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या, मस्जिदों के ध्वस्तीकरण के बाद अब उनको पाकिस्तान याद आया है। वे इन मुद्दों को केवल अपनी नाकामी छिपाने के लिए उठा रहे हैं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि अगर क्षेत्रीय दल पाकिस्तान का एजेंडा लागू कर रहे होते तो क्या जम्मू-कश्मीर देश का हिस्सा होता। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि अगर अब्दुल्ला (नेशनल कांफ्रेंस) परिवार ने पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता तो जम्मू-कश्मीर भारत का नहीं पाकिस्तान का हिस्सा होता।’’

प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को अनुच्छेद 370 के संबंध में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की कथित टिप्पणी के बाद कांग्रेस और नेकां गठबंधन पर तीखा हमला किया और गठबंधन पर पड़ोसी देश के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया।

ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि उनका देश, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे और राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर एकमत हैं।

महबूबा मुफ्ती ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी को क्षेत्रीय दलों का शुक्रगुजार होना चाहिए।

उन्होंने कहा,‘‘मेरा मानना है कि मोदी जी को विशेष तौर पर शेख ( अब्दुल्ला) परिवार का शुक्रगुजार होना चाहिए। क्योंकि (नेकां संस्थापक) शेख (मोहम्मद) अब्दुल्ला की वजह से जम्मू-कश्मीर का देश में विलय हुआ।’’

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ जब उमर अब्दुल्ला भाजपा (सरकार) में मंत्री थे तब वह (नेकां) यहां पोटा(आतंकवाद निरोधी अधिनियम) लेकर आए , शाहतूश को प्रतिबंधित किया और यहां तक भाजपा उमर को पूरी दुनिया में यह दिखाने के लिए ले गई कि जम्मू-कश्मीर (राजनीतिक) मुद्दा नहीं है बल्कि आतंकवाद से जुड़ा मामला है जिसका समाधान पाकिस्तान पर हमला कर किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि भाजपा को शेख परिवार और उमर का शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने उन्हें अपना एजेंडा यहां लागू करने में मदद की।’’

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जहां तक उनके परिवार और पार्टी का सवाल है तो मोदी को याद रखना चाहिए कि भाजपा ने दो मौकों पर उनकी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने का अनुरोध किया था।

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वे हमारे दरवाजे पर खड़े होकर हमसे अनुरोध करते रहे कि पहले दो महीने के लिए और फिर तीन महीने के लिए उनके साथ सरकार बना लें। उन्होंने कहा कि हमारी सभी शर्तें स्वीकार्य होंगी। हमने शर्तें रखीं जैसे अनुच्छेद 370 को नहीं छुआ जाएगा, सड़कें खोली जाएंगी, अफस्पा हटाया जाएगा, पाकिस्तान और हुर्रियत के साथ बातचीत की जाएगी।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘वे (भाजपा) खुद हमारे दरवाजे पर आए, जैसे वे उमर को मंत्री बनाने के लिए आए थे। अब वे किस बारे में बात कर रहे हैं?’’

भाषा धीरज माधव

माधव

माधव