‘जनआक्रोश यात्रा’ मैसूरु से शुरू करेगी भाजपा: विजयेंद्र

‘जनआक्रोश यात्रा’ मैसूरु से शुरू करेगी भाजपा: विजयेंद्र

‘जनआक्रोश यात्रा’ मैसूरु से शुरू करेगी भाजपा: विजयेंद्र
Modified Date: April 7, 2025 / 02:39 pm IST
Published Date: April 7, 2025 2:39 pm IST

बेंगलुरु, सात अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार के कथित जनविरोधी कदमों के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ‘जनआक्रोश यात्रा’ सोमवार को मैसूरु से शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि यह 16 दिवसीय यात्रा केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा देवी चामुंडेश्वरी की पूजा करने के बाद मैसूरु से शुरू की जाएगी। यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस सरकार की कथित भ्रष्ट नीतियों को लेकर जनता को जागरूक करना है।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए विजयेंद्र ने कहा, ‘‘हम मुस्लिमों को सरकारी ठेकों में चार प्रतिशत आरक्षण देने, महंगाई और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए निर्धारित उप-योजनाओं का धन गारंटी योजनाओं में लगाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस यात्रा को चार चरणों में आयोजित किया जाएगा और इसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।

मादिकेरी सीट से विधायक विजयेंद्र ने बताया कि यह यात्रा सोमवार को मैसूरु से शुरू होकर मंगलवार सुबह मांड्या पहुंचेगी और उसी शाम हासन जिले में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को यह यात्रा मंगलुरु और मदिकेरी में भी पहुंचेगी।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में