भाजपा, तृणमूल, बीजद अपने चुनाव एजेंट को निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षण के लिए भेजने पर सहमत: सूत्र

भाजपा, तृणमूल, बीजद अपने चुनाव एजेंट को निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षण के लिए भेजने पर सहमत: सूत्र

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 11:17 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 11:17 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) भाजपा, तृणमूल कांग्रेस और बीजद ने चुनावी प्रक्रिया में शामिल अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी नियमों एवं कानूनों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के पास प्रशिक्षण के लिए भेजने पर मंगलवार को सहमति जताई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तृणमूल कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजद) के प्रतिनिधिमंडलों ने मतदाता सूची से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए दिन में आयोग का रुख किया था।

सूत्रों ने बताया कि तीनों दल अपने बूथ स्तरीय एजेंट, मतगणना एजेंट और चुनाव एजेंट को आयोग के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भेजने पर सहमत हो गए।

इससे पहले दिन में, आयोग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि उसने तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि ‘डुप्लिकेट’ मतदाता कार्ड नंबर, दोहराव, स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं और अवैध प्रवासियों सहित सभी चिंताओं को प्रत्येक बूथ-स्तरीय अधिकारी और संबंधित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ-स्तरीय एजेंटों की सक्रिय भागीदारी के साथ हल किया जाएगा।

इसने लिखा, ‘‘आयोग ने आज भाजपा के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्हें सूचित किया कि केवल भारत के नागरिक जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं, उन्हें मतदान केंद्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत किया जा सकता है, जहां वे निवासी हैं।’’

इसने बीजद से कहा कि राजनीतिक दल महत्वपूर्ण हितधारक हैं जो चुनावी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में शामिल होते हैं।

भाषा शफीक अमित

अमित