शाह के ‘अपमानजनक’ बयान से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने सुनियोजितक नाटक रचा: रमेश

शाह के ‘अपमानजनक’ बयान से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने सुनियोजितक नाटक रचा: रमेश

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 06:45 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 06:45 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबासाहेब बीआर आंबेडकर के बारे में गृह मंत्री अमित शाह की ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी से ध्यान भटकाने के लिए संसद परिसर में ‘‘पूर्वनियोजित नाटक’’ किया।

उन्होंने यह भी कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बावजूद विपक्ष बाबासाहेब से जुड़े इस विषय को जोर-शोर से उठाता रहेगा।

कांग्रेस महासचिव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में यह भी कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जाना प्रतिशोध, ध्यान भटकाने और अपमान की राजनीति का हिस्सा है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो स्तंभ ‘2ए’ हैं। एक ‘ए’ अमित (शाह) और दूसरे ‘ए’ अदाणी हैं। ये दोनों स्तंभ बुरी तरह से टूट-फूट चुके हैं। अदाणी को लेकर हाल के खुलासों के चलते ऐसा हुआ, जबकि शाह के संदर्भ में यह बाबासाहेब के अपमान से हुआ।’’

रमेश ने कहा कि शाह से माफी और इस्तीफे की मांग जारी रहेगी।

उन्होंने दावा किया, ‘‘बृहस्पतिवार को उन्होंने (भाजपा) संसद के मकर द्वार के बाहर यह बड़ा नाटक किया। दो सांसदों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भेज दिया गया जबकि वे पूरी तरह से ठीक हैं।’’

रमेश ने कहा कि यह सब पूर्वनियोजित था ताकि शाह के बयान से ध्यान भटकाया जा सके।

उन्होंने ‘एक देश-एक चुनाव’ से संबंधित विधेयक के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस इसका मुखर विरोध जारी रखेगी क्योंकि यह भारत के संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है।

भाषा हक हक नरेश

नरेश