भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने पूर्वांचलियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी

भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने पूर्वांचलियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 04:58 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 04:58 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक ऋतुराज झा के उपनाम को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए शुक्रवार को माफी मांग ली।

पूनावाला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं अपने पूर्वांचली भाई-बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मेरे शब्दों ने उन्हें चोट पहुंचाई है। मैं कोई प्रमाण नहीं देना चाहता।’’

उन्होंने कहा कि उनके मन में उत्तर प्रदेश और बिहार के मेहनती लोगों के लिए बहुत सम्मान है।

पूनावाला पर आरोप है कि उन्होंने एक टेलीविजन बहस के दौरान यह टिप्पणी की। बहस के दौरान पूनावाला के साथ आम आदमी के प्रवक्ता ऋतुराज झा थे और एक दूसरे के उपनाम को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। इसी दौरान पूनावाला ने झा के उपनाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

आम आदमी पार्टी ने पूनावाला की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर पूर्वांचल के लोगों को गाली देने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, भाजपा की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) ने भी पूनावाला की टिप्पणी को उनकी ‘चूक’ करार देते हुए अपने सहयोगी दल के शीर्ष नेतृत्व से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाताओं में एक तिहाई पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाले पूर्वांचली हैं, जो कम से कम 20 विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। भाजपा और ‘आप’ दोनों ही पूर्वांचली समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होनी है।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र माधव

माधव