भाजपा ने फ्लैगस्टाफ रोड बंगले से जुड़ी ‘अनियमितताओं’ को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को घेरा

भाजपा ने फ्लैगस्टाफ रोड बंगले से जुड़ी ‘अनियमितताओं’ को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को घेरा

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 12:29 AM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 12:29 AM IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरने का प्रयास करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान उनके 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में विभिन्न अनियमितताएं बरती गईं। गुप्ता ने साथ ही कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों में यह एक अहम मुद्दा होगा।

वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने गुप्ता के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा का पूरा अभियान केजरीवाल पर हमला करने पर केंद्रित है।

निवर्तमान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता गुप्ता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केजरीवाल का ‘‘शीश महल’’ (फ्लैगस्टाफ रोड बंगला) आठ ‘टाइप-वी’ फ्लैटों और दो बंगलों को ध्वस्त करके बनाया गया था।

भाजपा नेता ने दावा किया कि 45 और 47 ,राजपुर रोड स्थित फ्लैटों के साथ-साथ दो बंगलों (8-ए और 8-बी) को ध्वस्त कर दिया गया और केजरीवाल के लिए 10 एकड़ (लगभग 50,000 वर्ग गज) के विशाल भूखंड पर एक भव्य ‘शीश महल’ बनाने के लिए उन्हें मिला दिया गया।

गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि ‘‘न केवल निर्माण प्रक्रिया में अनियमितताएं थीं, बल्कि बंगले को आलीशान वस्तुओं से सुसज्जित करने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए।’’

वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से केजरीवाल इसी बंगले में रहते थे, जिसका बाद में पुनर्निर्माण किया गया। इस साल अक्टूबर में मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उन्होंने यह बंगला खाली कर दिया था।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश