Delhi Liquor Scam String Operation Video: भाजपा ने जारी किया शराब घोटाला मामले का एक और स्टिंग वीडियो! कहा- खुल गई केजरीवाल सरकार की पोल
भाजपा ने जारी किया शराब घोटाला मामले का एक और स्टिंग वीडियो! BJP shares One More String Operation Video of Delhi Liquor Scam
नई दिल्लीः Delhi Liquor Scam String Operation Video कथित शराब घोटाले को लेकर भाजपा लगातर केजरीवाल सरकार को घेरने में लगी हुई है। एक के बाद एक भाजपा स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो जारी कर रही है। भाजपा ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि स्टिंग में दिख रहा व्यक्ति घोटाले में आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा है। साथ ही वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि सरकार की पोल खुल गई है। बता दें कि IBC24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
Read More: दीपिका पादुकोण ने फिर ढाया कहर, शेयर की ऐसी तस्वीरे, देखकर फैंस हुए मदहोश
Delhi Liquor Scam String Operation Video भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो दिखाते हुए कहा कि ’आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है, जिसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है। किस-किस से कितना पैसा लिया गया। किस प्रकार से घोटाले हुए, सारी चीजें उजागर हो गई हैं। पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई। अमित अरोड़ा बता रहा है कि कमीशन सरकार ने तय किया। यही नहीं, शराब घोटाले के पैसे को गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया।
केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले के बारे में CBI के आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा का सनसनीखेज खुलासा। केजरीवाल जी, AAP के भ्रष्टाचार की पोल खुल चुकी है। pic.twitter.com/SxnZiDmz60
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 15, 2022
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि अरोड़ा ने कहा है कि 5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई। 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाए। जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले। यह पॉलिसी अन्य राज्यों में इस तरह लाई जाती है कि छोटे व्यापारियों को भी मौका मिले और प्रतिस्पर्धा हो।
बता दें कि इससे पहले 5 सितंबर को भी भाजपा ने एक ’स्टिंग वीडियो’ जारी किया था। बीजेपी का दावा था कि सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए केस में आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह ने खुफिया कैमरे पर आप सरकार की ओर से कमीशन लिए जाने की बात कही है। हालांकि, दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्टिंग को मजाक करार दिया था।

Facebook



