नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस कानून के विरोध में जहां एक ओर राजनीतिक दलों के नेता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं, कई विश्वविद्यालय के छात्र भी सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं, गुरुवार को वामपंथी दलों ने भारत बंद का आह्वाहन किया जिसका समर्थन कांग्रेस समेत कई तमाम विपक्षी दलों ने भी किया है। लेकिन इसी बीच एक बार फिर भाजपा ने नहले पे दहला मारा है।
Read More: CAA को लेकर CM केजरीवाल का बयान, बोले- मोदी सरकार कानून न लाए बल्कि युवाओं को रोजगार देें
दरअसल भाजपा ने विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी के ऐसे नेता का एक वीडियो शेयर किया है जो पूर्व में दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि वे खुद राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में पैरवी करते नजर आ रहे हैं। जी हां भाजपा ने जो वीडियो शेयर किया है वो पूर्व प्रधानकंत्री मनमोहन सिंंह का है। वीडियो साल 2003 का बताया गया है।
In 2003, speaking in Rajya Sabha, Dr Manmohan Singh, then Leader of Opposition, asked for a liberal approach to granting citizenship to minorities, who are facing persecution, in neighbouring countries such as Bangladesh and Pakistan. Citizenship Amendment Act does just that… pic.twitter.com/7BOJJMdkKa
— BJP (@BJP4India) December 19, 2019
Read More: कर्ज से परेशान सराफा व्यवसायी दंपति ने जंगल में की आत्महत्या, दोनों की मौत
इस वीडियो में मनोमोहन सिंह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘मैं शरणार्थियों के संकट को आपके सामने रखना चाहता हूं। बंटवारे के बाद हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर नागरिकों का उत्पीड़न किया गया। अगर ये प्रताड़ित लोग हमारे देश में शरण के लिए पहुंचते हैं तो इन्हें शरण देना हमारा नैतिक दायित्व है। इन लोगों को शरण देने के लिए हमारा व्यवहार उदारपूर्ण होना चाहिए। मैं गंभीरता से नागरिकता संशोधन विधेयक की ओर डेप्युटी पीएम का ध्यान इस ओर दिलाना चाहता हूं।’
Read More: घर का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी, पांच साल बाद पुलिस ने दबोचा
गौरतलब है ये कि ये वीउियो तब का है जब देश में अटल बिहारी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार थी। इस दौरान मनमोहन सिंह राज्यसभा सांसद थे और वे नागरिकता संशोधन कानून पर सदन में अपना पक्ष रख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद अब यह जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने लिखा कि चाय तो तरोताजा करती है लेकिन उसमें आपने जहर मिला दिया है।
Read More: एसिड अटैक: इंजीनियरिंग छात्रा पर अज्ञात युवकों ने फेंका तेजाब, हालत गंभीर, मचा हड़कंप