रांची, 18 नवंबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को भाजपा पर मतदाताओं को लुभाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि खर्च करके “अफवाहें फैलाने का अभियान” (व्हिसपर कैंपेन) चलाने का आरोप लगाया।
कुछ दिन पहले सोरेन ने भाजपा पर छद्म अभियानों के जरिए उनकी और झारखंड की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था।
सोरेन ने भाजपा पर चुनाव के दौरान सड़कों और चौराहों पर मतदाताओं में कथित तौर पर भय पैदा करने के लिए इस नए हथकंडे के तहत बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल से लोगों को लाने का आरोप लगाया।
इससे पहले सोरेन ने कहा कि था कि भाजपा उनकी और राज्य की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए छद्म अभियान चला रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर करोड़ों रुपये खर्च किए और झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार को बदनाम करने के लिए “95 हजार व्हाट्सऐप ग्रुप” बनाए।
सोरेन ने कथित अभियान का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल के लोग उन निर्वाचन क्षेत्रों में सड़कों और चौराहों पर चुनाव पर चर्चा करते देखे जा सकते हैं जहां चुनाव हो रहे हैं। यह भाजपा का नया हथकंडा है, जिसे ‘अफवाहें फैलाने का अभियान’ कहा जाता है।”
उन्होंने कहा, “इसके लिए हर विधानसभा में एक करोड़ से अधिक खर्च कर दिए गए हैं। वे आकर अपने काम की बातें नहीं करेंगे। बल्कि आपको झूठी बातों से डराएंगे।”
उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों में कोई सच्चाई नहीं होती।
उन्होंने कहा, “हमारे पास इलेक्टोरल बॉन्ड, नकली दवाइयां, नकली वैक्सीन से देशवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ करके जुटाए गए चंदे तो नहीं हैं। इसलिए मैं आप सभी झारखंड वासियों से अपील करता हूं कि आप सब मेरे लिए आज और कल ‘चोरी-छिपे’ नहीं, खुलकर अभियान चलाएं – क्योंकि झारखंडियों के स्वभाव में डरना और धीरे-धीरे चोरी से बोलना नहीं होता।”
सोरेन ने एक वीडियो साझा करते हुये कहा, ‘‘अफवाह मत फैलाओ, साहसपूर्वक बोलो ।’’
मुख्यमंत्री की ओर से साझा किये गये वीडियो में चौपाल में बैठे युवा भाजपा की प्रशंसा करते और कथित भ्रष्टाचार के लिए झामुमो की आलोचना करते नजर आ रहे हैं।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन