कोट्टायम (केरल), 27 मार्च (भाषा) केरल में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर 46 दिन से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कोट्टायम जिले में भाजपा शासित एक स्थानीय निकाय ने सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं को 7,000 रुपये का अतिरिक्त मासिक भत्ता देने की घोषणा की।
मुथोली ग्राम पंचायत ने आशा कार्यकर्ताओं को 7,000 रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह घोषणा पंचायत के 2025-26 के वार्षिक बजट में की गई, जिसे सोमवार को पारित किया गया।
राज्य की राजधानी में सचिवालय के बाहर आशा कार्यकर्ताओं का विरोध हाल ही में अनिश्चितकालीन सामूहिक भूख हड़ताल शुरू होने के साथ तेज हो गया है।
पिछले सप्ताह राज्य सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया गया।
मुथोली ग्राम पंचायत के अध्यक्ष रंजीतजी मीनाभवन ने कहा, ‘‘इस समय, हमने आशा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष रूप से बजट में 12 लाख रुपये आवंटित किए हैं, जिससे प्रति कार्यकर्ता सालाना 84,000 रुपये की अतिरिक्त राशि सुनिश्चित होगी।’’
पंचायत में 13 आशा कार्यकर्ता हैं, जिनमें से सभी को उनके मौजूदा मानदेय और प्रोत्साहन के अलावा 7,000 रुपये प्रति माह अतिरिक्त मिलेंगे।
भाषा योगेश शोभना
शोभना