Sikkim Assembly Election: सिक्किम। सिक्किम विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने एक और लिस्ट जारी कर है। बता दें कि आज मंगलवार को भाजपा ने 9 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इन उम्मीदवारों में ग्यालशिंग-बरन्याक निर्वाचन क्षेत्र से भीम कुमार शर्मा, नामची-सिंघीथान से अरुणा मंगर और मेल्ली से योगेन राय के साथ अन्य नेता शामिल हैं। यहां देखें किसे कहां से भाजपा ने मौका दिया।
भाजपा ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। pic.twitter.com/WrhkhP91c0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
Sikkim Assembly Election: चुनाव आयोग के मुताबिक, सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा। पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम विधानसभा चुनावों में 32 विधायकों का चुनाव करेगा। मौजूदा सरकार का कार्यकाल 2 जून को खत्म होने वाला है। इसके बाद 32 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती 2 जून को और एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 4 जून को होनी है।