नई दिल्ली: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवारों अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं। इनके साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेता भी इस सूची का हिस्सा हैं, जो दिल्ली के मतदाताओं से सीधे जुड़ने की कोशिश करेंगे।
दिल्ली चुनावों में बीजेपी का प्रमुख उद्देश्य मतदाताओं के बीच अपने राष्ट्रीय और स्थानीय एजेंडे को प्रभावी ढंग से पेश करना है। इसके लिए पार्टी ने स्टार प्रचारकों का सहारा लिया है, जो न केवल पार्टी की विचारधारा को सामने रखेंगे, बल्कि जनता से भावनात्मक जुड़ाव भी बनाएंगे।
Delhi Assembly Elections 2025: इस लिस्ट में पहला नाम पीएम मोदी का है। पीएम नरेंद्र मोदी का नाम हमेशा बीजेपी के सबसे बड़े प्रचारक के रूप में होता है। उनकी रैलियां न केवल पार्टी को ताकत देती हैं, बल्कि एक बड़ा वोट बैंक भी तैयार करती हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी का नाम शामिल है। बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री बीजेपी के विकास एजेंडे और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।
BJP releases list of star campaigners for the upcoming Delhi Assembly elections. #DelhiElectionsWithPTI pic.twitter.com/kJSyIkZ42V
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2025
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है। पिछले चुनावों में पार्टी को विधानसभा में ज्यादा सीटें नहीं मिल सकीं। लेकिन इस बार पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की ताकत से चुनावी हवा को बदलने की कोशिश कर रही है। पिछले चुनाव में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली हैं। वहीं, बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर सिमटकर रह गई। दूसरी तरफ कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और वह कोई भी सीट नहीं जीत सकी।