भाजपा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, कैग रिपोर्ट विधानसभा में रखने की मांग |

भाजपा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, कैग रिपोर्ट विधानसभा में रखने की मांग

भाजपा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, कैग रिपोर्ट विधानसभा में रखने की मांग

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 06:28 PM IST, Published Date : October 19, 2024/6:28 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को मथुरा रोड स्थित दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कैग रिपोर्ट को दिल्ली की विधान सभा में पेश करने की मांग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने किया।

गुप्ता ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ केजरीवाल होश में आओ, विधानसभा का सत्र बुलाओ…कैग रिपोर्ट पटल पर लाओ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार छुपाना है,

इसीलिए 12 कैग रिपोर्ट को दबाना है। 12 कैग रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के संगीन मामले हैं और आप सरकार को यह रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखनी ही पड़ेंगी और जिस दिन यह रिपोर्ट टेबल हो जाएंगी तो आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचारों का काला चिट्ठा दिल्ली की जनता के सामने आ जाएगा।’’

गुप्ता ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी आप सरकार दिल्ली की जनता को ठगने और उनके साथ विश्वासघात करने का काम किया है।’’

गुप्ता ने कहा, ‘‘आज मथुरा रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी आप सरकार द्वारा ‘12कैग रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर न रखने के विरोध में भाजपा विधायक दल ने धरना प्रदर्शन किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इन 12 कैग रिपोर्ट को सदन में पेश न करने से साफ जाहिर है कि आम आदमी पार्टी अपने भ्रष्टाचारों को छुपाना चाहती है और दिल्ली की जनता के साथ धोखा कर रही है।’’

भाजपा पिछले चार वर्षों से विधानसभा में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पेश नहीं करने के लिए आप सरकार पर आरोप लगाती रही है।

इससे पहले उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के कार्यालय ने भी मुख्य सचिव धर्मेंद्र और वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा को पत्र लिखकर कैग की लंबित रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने का निर्देश दिया था।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)