बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ की बैठक, मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर की चर्चा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ की बैठकः BJP President JP Nadda holds meeting with Union Ministers

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 08:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की और नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम पर चर्चा की।

Read more :  फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं, राज्य सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई… 

बैठक में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न भागों में मंत्रियों के दौरों पर चर्चा की गयी। बैठक में केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और किरेन रीजीजू आदि ने भाग लिया। बैठक के समापन में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाषण हुआ।

Read more :  कांग्रेस विधायक की कार ने 3 लोगों को मारी टक्कर, तीनों की हालत गंभीर 

भाजपा मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर 30 मई से 15 जून तक ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ के विषय पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। भाजपा ने जयपुर में हाल में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में घोषणा की थी कि केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर केंद्रीय मंत्री देशभर में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर जनता की राय जानेंगे।