जयपुर, 21 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ ने शनिवार को एसएमएस अस्पताल का दौरा कर गैस टैंकर हादसे में घायलों की कुशलक्षेम जानी।
राठौड़ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हादसे के पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है और सरकार की ओर से हादसे में घायलों की हर संभव मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आगजनी में गंभीर रूप से झुलसे लोगों के इलाज के साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं और अस्पताल में घायलों के परिजनों के लिए भी समूचित व्यवस्था की गई है।
राठौड़ ने बताया कि इस दुःखद घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है, और हर नागरिक की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
जयपुर अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार हो हुए एलपीजी गैस टैंकर हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य अब भी अस्पताल में भर्ती हैं ।
भाषा पृथ्वी
रंजन
रंजन