Reported By: Dushyant parashar
,दिल्ली। BJP Parliamentary Party Meeting: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर निर्वाचित हुए बीजेपी के सांसद दिल्ली पहुंच गए हैं। जहां वे सभी दिल्ली में आज आयोजित होने वाली बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में मध्य प्रदेश के सभी सांसदों को आमंत्रित किया गया है, इनके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेन्द्र शुक्ल भी शामिल होंगे।
बता दें कि नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस NDA की संसदीय दल की बैठक आज सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगी। इसमें सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। साथ ही NDA सांसदों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बनाने की कोशिश होगी। जिसमें एमपी के सभी 29 सांसद बैठक में मौजूद रहेंगे। आज की इस बैठक के लिए सीएम मोहन यादव समेत मध्यप्रदेश के सांसद कल से दिल्ली में मौजूद है।
BJP Parliamentary Party Meeting: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इन सभी निर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है। वहीं NDA ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया है। लगातार तीसरी बार उनका प्रधानमंत्री बनना तय है। हालांकि, इस बार उनकी कैबिनेट बिल्कुल नई नजर आएगी। इसमें 40 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।