पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की भूमिका से खुश नहीं है भाजपा: अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की भूमिका से खुश नहीं है भाजपा: अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की भूमिका से खुश नहीं है भाजपा: अभिषेक बनर्जी
Modified Date: May 26, 2024 / 12:38 am IST
Published Date: May 26, 2024 12:38 am IST

कोलकाता, 25 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की भूमिका से खुश नहीं है जिसका मतलब है कि पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव हार रही है।

डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के बज बज में एक रोड शो में बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके चुनाव जीतने की उम्मीदें लगा रखी हैं।

उन्होंने कहा, ‘अब तक जो सामने आया है वह यह है कि भाजपा केंद्रीय बलों द्वारा निभाई गई भूमिका से खुश नहीं है। यह इंगित करता है कि भाजपा हार की राह पर है।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके जीत की उम्मीद जताई थी, लेकिन यह अब एक दूर का सपना बन गया है। जितना अधिक केंद्रीय बल होगा तृणमूल के लिए उतना ही बेहतर होगा।’

बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी विभाजनकारी राजनीति में विश्वास नहीं करती है और राज्य में किसी भी प्रकार के भेदभाव की अनुमति नहीं देगी।

उन्होंने कहा, ”इस बार केंद्र में एक प्रगतिशील और लोकतांत्रिक सरकार बनेगी तथा पश्चिम बंगाल के सभी वित्तीय बकाए का भुगतान किया जाएगा।”

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में