दिल्ली में भाजपा सांसदों ने आयुष्मान भारत योजना लागू न करने के लिए ‘आप’ के खिलाफ रिट याचिका दायर की

दिल्ली में भाजपा सांसदों ने आयुष्मान भारत योजना लागू न करने के लिए ‘आप’ के खिलाफ रिट याचिका दायर की

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 01:31 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 01:31 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि पार्टी के प्रदेश सांसदों ने शहर में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू न करने के आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की है।

सचदेवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में, दिल्ली के लाखों पात्र लोगों को केंद्र की स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित करने के लिए ‘आप’ और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल की आलोचना की।

दिल्ली तथा पश्चिम बंगाल में यह योजना न लागू करने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दोनों प्रदेशों की सरकारों की आलोचना को लेकर भाजपा और ‘आप’ के बीच छीटाकशीं शुरू हो गयी है।

सचदेवा ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। उन्होंने अपने वादे से पलटने के लिए ‘आप’ की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए अब कानूनी लड़ाई लड़ेगी कि इस योजना का लाभ दिल्ली में बुजुर्गों तथा अन्य पात्र लोगों को मिले।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा