नई दिल्ली। लोकसभा में ऑटो मोबाइल सेक्टर में मंदी को लेकर छिड़े बहस को लेकर बीजेपी सांसद ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऑटो क्षेत्र में मंदी और बिक्री कम होने की बातें की जा रही हैं। इस सवाल किया कि अगर ऑटो क्षेत्र में मंदी है तब सड़कों पर जाम क्यों लग रहा है?
Read More News:स्कूल से घर जा रही शिक्षिका का गैंगरेप, सुनसान जगह पर ले जाकर 4 युव…
Virendra Singh Mast, BJP MP in Lok Sabha: To defame the nation and government people are saying that the automobile sector has slowed down. If there is a decline in automobile sales then why are there traffic jams on the roads? pic.twitter.com/gojofRB3WC
— ANI (@ANI) December 5, 2019
इस तरह बयान सुनकर कुछ सांसद ठहाके लगाने शुरू कर दिया है। बलिया से बीजेपी सांसद वीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ये बस देश को बदनाम करने के लिए मंदी बताया जा रहा है। लोग जीडीपी की बातें करते हैं, लेकिन ग्रामीण अर्थव्यवस्था इस पैमाने से तय नहीं हो सकती है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत है क्योंकि यह श्रम आधारित है और यहां बचत की परंपरा है।
Read More News:कांग्रेस ने जारी रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के उम्मीदवारों की सू…
बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सितंबर में ऑटो सेक्टर की मंदी के लिए मिलेनियल्स को दोषी ठहराया था। जिसके बाद से विपक्ष ने इसे लेकर लोकसभा में सवाल खड़ किया था। जिस पर मंत्री ने जवाब भी दे दिया है।
Read More News:नाइजीरिया में अगवा जहाज में सवार हैं रायपुर निवासी पति-पत्नी, 18 भा…