बीजेपी के विद्रोही सांसद ने जेटली को बताया जेबलूटली, कहा- सुब्रमण्यम स्वामी भी डरते हैं

बीजेपी के विद्रोही सांसद ने जेटली को बताया जेबलूटली, कहा- सुब्रमण्यम स्वामी भी डरते हैं

  •  
  • Publish Date - June 15, 2018 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्ली। भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद लंबे समय से दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में तत्कालीन अध्यक्ष अरुण जेटली पर आरोप लगाते रहे हैं, और इसी कारण ही वे पार्टी से निलंबित भी हुए। अब उन्होंने एक बार फिर वित्त मंत्री अरूण जेटली को लेकर टिप्पणी की है, इस बार उन्होंने उन्हें ‘जेबलूटली’ बताया है।

दरअसल कीर्ति आजाद के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की कयासों के बीचे ऐसी ही एक खबर पर उन्होंने ट्वीट कर अपने समर्थकों से पूछा कि ‘आप लोगों के कमेंट पढ़ने के बाद आपसे जानना चाहता हूं, अरुण जेटली के डीडीसीए भ्रष्टाचार के बारे आपका क्या विचार है? 1, 2 करोड़ नहीं 400 करोड। भक्तगण कृपया ऊपदेश न दें। चोरचोर मौसेरे भाई?



यह भी पढ़ें : संदीप सिंह की कहानी सुनकर मेरा दिल भर आया: गुलजार

उन्हें जवाब देते हुए एक ट्विटर यूज़र कन्हैया कालानी ने लिखा कि, ’हम डीडीसीए में अरुण जेटली के किए भ्रष्टाचार पर आपके साथ हैं। अगर आपके पास कुछ कानूनी सबूत हैं तो आप डॉ. स्वामी से मिल सकते हैं। वह आपकी कानूनी मुकदमा दर्ज करने में मदद करेंगे। लेकिन ये कहीं से भी उचित नहीं है कि आप भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएं

इस पर कीर्ति आजाद ने जवाब देते हुए कहा कि, ’श्रीमान, मैं स्वामी से मिला था, मैं उनकी इज्जत करता हूं। लेकिन उन्होंने मेरी मदद नहीं की। वह सहमत थे और स्वीकार कर चुके थे कि आगे वह मेरी मदद नहीं करेंगे। संभवत: वह भी अरूण जेटली, माफ कीजिएगा अरुण जेबलूटली से भयभीत हों। भगवान डीजल और पेट्रोल की कीमतों की मदद करे

यह भी पढ़ें : फीफा के उद्घाटन समारोह में मशहूर ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स की बेहूदा हरकत, देखिए वीडियो

बता दें, राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि कीर्ति आजाद अगला लोकसभा चुनाव दरभंगा से ही कांग्रेस की टिकट पर लड़ सकते हैं।

वेब डेस्क, IBC24