भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- जिसने में भी मेरे साथ गलत किया वह मर गया या…

भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- जिसने में भी मेरे साथ गलत किया वह मर गया या...

  •  
  • Publish Date - March 15, 2020 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

झारखंड: देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को अनुष्ठान करने से रोकने के बाद सांसद बौखला गए हैं। इस मामले को लेकर निशिकांत दुबे ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जिसने मेरे साथ गलत किया या तो वह जेल गया या तो मर गया। उन्होंने कहा कि, मैंने पिछले 11 वर्षों में देखा है कि जिसने भी मेरे साथ गलत करने की कोशिश की है, वह जेल चला गया है। उस पर हत्या का आरोप लगा, उसकी असामयिक मौत या दुर्घटना हो गई है।

Read More: रामगढ़-महेशपुर और सीतामढ़ी हरचौका पर्यटन केन्द्र के रूप में होंगे विकसित, मुख्य सचिव ने किया स्थलों का निरीक्षण

उन्होंने आगे कहा कि ये चौथी बार है, जब देवघर में मुझे अनुष्ठान करने से रोका गया है। आखिरकार देख लीजिए क्या हुआ? आपको बता दूं कि जब भी किसी ने मेरे साथ गलत करने की कोशिश की है, उसका यही हाल हुआ है।

Read More: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, स्वास्थ्य विभाग में 100 से अधिक पदों पर भर्ती

गौरतलब है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे महाशिवरात्रि के दिन देवघर स्थित बाबा धाम पहुंचे थे। इस दौरान वे अपने समर्थकों के साथ मंदिर के निकास द्वार से प्रवेश किया। इस दौरान धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के बीच नोंकझोक हो गई थी। जिसके विरोध में वह धरना प्रदर्शन करने बैठ गए थे। हालांकि समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था।

Read More: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी बोले- सिंधिया की तरह 16 विधायकों को भी जान का खतरा, बजट सत्र के लिए स्पीकर ने जारी किए निर्देश

इस पूरे मामले के बाद सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को एक बार फिर बाबा धाम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने तीर्थ पुरोहित से पूजा पाठ, लेकिन मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा है कि जब तक प्रशासन और पंडा धर्मरक्षिणी सभा मंदिर में उनके प्रवेश के लिए कोई व्यवस्था नहीं करती तब तक मंदिर में प्रवेश नहीं करेंगे। स दौरान उन्होंने जिला प्रशासन एवं पंडा धर्मरक्षिणी सभा से विशेष पास एवं विशेष समय की भी मांग की।

Read More: पूर्व पीसीसी अध्यक्ष का झलका कॉन्फिडेंस, 5 नही 10 साल चलेगी कमलनाथ सरकार, सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक शुरू