गौतम गंभीर ने किया बड़ा सवाल, पूछा- जल या जलेबी ?

गौतम गंभीर ने किया बड़ा सवाल, पूछा- जल या जलेबी ?

  •  
  • Publish Date - November 18, 2019 / 08:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के दौरान इंदौर में जलेबी खाने को लेकर हो रहे आलोचनाओं को लेकर आज भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने इसका जवाब दिया है।

Read More News: ट्रक में सो रहा था ड्राइवर, जब नींद खुली तो सामने पड़े थे लाखों रुपए, फिर जो …

सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर मेरे जलेबी खाने से दिल्ली का प्रदूषण बढ़ता है तो मैं जिंदगी भर के लिए जलेबी छोड़ सकता हूूं। 10 मिनट में ही मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया। अगर इनती मेहनत दिल्ली के प्रदूषण को कम करने की होती तो हम सब आज सांस ले पाते। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपने ट्वीटर अकांउट में एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने जल या जलेबी को लेकर सवाल पूछा।

आज संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान गौतम ने दिल्ली की आप सरकार की आलोचना की।

Read More news:राज्यसभा सदस्य चौधरी बीरेन्द्र सिंह का बड़ा ऐलान, पद से इस्तीफा देक…

बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर के जलेबी खाने को लेकर दिल्ली में एक पोस्टर भी जारी किया गया था। जिसमें उन्हें लापता बताया था। इन पोस्टरों पर लिखा था क्या आपने इन्हें कहीं देखा है? आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते ही देखा गया था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है। गौतम गंभीर ने आज इन आलोचनाओं का खुलकर जवाब दिया है।

Read More News:सदन में लगे ‘फारुक अब्दुल्ला को रिहा करो’ के नारे, दो बजे तक के लिए…