भाजपा सांसद का दावा, 6 दिसंबर से राममंदिर का शुरू होगा निर्माण, फैसले के पहले ही मुस्लिम भाइयों का व्यक्त किया आभार

भाजपा सांसद का दावा, 6 दिसंबर से राममंदिर का शुरू होगा निर्माण, फैसले के पहले ही मुस्लिम भाइयों का व्यक्त किया आभार

  •  
  • Publish Date - October 16, 2019 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नईदिल्ली। सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई पूरी हो चुकी है, कोर्ट से राम मंदिर के हक में फैसला आएगा और 6 दिसंबर से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। साक्षी महाराज का कहना है कि यह बहुत खुशी की बात है। उन्होने कहा कि पूरा देश इस फैसले का इंतजार कर रहा है। उन्होने कहा कि खुद भगवान राम भी निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। साक्षी महाराज का कहना है कि अंतरात्मा यही कहती है, जो तथ्य प्रस्तुत किए गए, दोनों पक्षों को सुना गया है और मुसलमानों ने भी बढ़-चढ़कर के श्रीराम का सम्मान करने का प्रयास किया है। उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि फैसला श्रीराम के पक्ष में आएगा।

यह भी पढ़ें — राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, 17 नवंबर तक आएगा फैसला

आगे साक्षी महाराज ने कहा, “मैं तो राम मंदिर राम के जन्म स्थान को लेकर राजनीति में आया था। अब एक एक महीने के अंदर ही निर्णय आने वाला है तो मेरा दिल कहता है भगवान घट-घट वासी हैं। अच्छी बात है कि हिंदू के साथ-साथ मुसलमानों का भी एक बहुत बड़ा संख्या बल अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में है।” साक्षी महाराज ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड ने तो पूरी तरह समर्थन कर दिया है, तो मैं इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने से पहले मुस्लिम भाइयों का भी आभार व्यक्त करूंगा, जिन्होंने राम का सम्मान किया है हिंदुओं की भावना का सम्मान करने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें — पुलवामा में आतंकियों ने की छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या, सेना ने पूरे इलाके को घेरा

इसके साथ ही साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि “जिस प्रकार धारा 370, 35A मोदी जी ने खत्म कर दी उसी प्रकार यह भी एक मील का पत्थर साबित होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट को तो इसका श्रेय जाएगा ही और मुसलमानों को भी जाएगा, जिन्होंने समर्थन किया है। मोदी जी और अमित शाह को इसका श्रेय जाना चाहिए जिनके कार्यकाल में ऐसा सौहार्दपूर्ण माहौल बना है। जैसे कश्मीर से 370 हटाने के बाद एक पत्ता तक नहीं हिला, हमें विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यकाल में जो भी निर्णय आएगा, तो हिंदू और मुसलमान मिलकर के अयोध्या में 6 दिसंबर से भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे। “

यह भी पढ़ें — राम मंदिर में सुनवाई पूरी होने पर बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, राम मंदिर वाली होगी इस बार दिवाली

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/LX89AetPB_Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>