UP Lok Sabha Elections 2024: ‘न बूढ़ा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं… अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं’, कैसरगंज में बीजेपी सांसद ने दिया बड़ा बयान

Brij Bhushan Singh compared himself to a bull: अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं', कैसरगंज में बीजेपी सांसद ने दिया बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 02:35 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 02:35 PM IST

Brij Bhushan Singh big statement in Kaiserganj: कैसरगंज। लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। ​मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, यूपी की कैसरगंज सीट से टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों अपने बेटे करण भूषण सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच एक जनसभा में उन्होंने दावा कि वो.. ‘न तो अभी बूढ़े हुए हैं… और न ही रिटायर हुए हैं’। उन्होंने कहा कि अब मैं खुला सांड हो गया हूं… और अब किसी से भी भिड़ सकता हूं, कोई हमारा क्या कर लेगा।

Read more: FM Sitharaman Statement: स्वाति मालीवाल मामले पर वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- आरोपी के साथ ‘बेशर्मी’ से घूम रहे हैं केजरीवाल 

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने परसपुर कस्बे में आयोजित एक जनसभा की, जिसमें उन्होंने कहा- ‘ना बूढ़ा हुआ हूं ना रिटायर हुआ हूं, पहले जितना आपके बीच में रहता था। उससे दोगुना आपके बीच में रहूंगा। आपके सुख-दुख में साथी रहूंगा और पूरी ताकत के साथ काम करूंगा। उन्होंने कहा कि अभी हमें बहुत कुछ करने को बाकी है। बहुत कुछ करना है। मुझे पता है कहां सड़क की जरुरत है? कहां पुल की जरूरत है? कहां रेलवे के ऊपर ओवर ब्रिज की जरूरत हैं? मुझे खेत की भी सारी समस्याएं पता हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा ने कि अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं… अब तो आपके लिए किसी से भिड़ भी सकता हूं। क्या करेंगे हमारा? जरूरत पड़ेगी तो आपके लिए लड़ाई लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि हम सारी समस्याओं को देख रहे हैं। किन-किन गरीबों को अभी घर नहीं मिला है, किस-किस घर में बिजली नहीं है। हम देख रहे हैं। हम चुप बैठने वाले नहीं है।

Read more: PM Modi Speech in Fatehpur: फतेहपुर में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए अब ‘मिशन 50’ रखा है… 

Brij Bhushan Singh big statement in Kaiserganj: वहीं पहलवानों के आरोपों पर बोलते हुए बृजभूषण ने कहा कि जब मैंने मिजोरम, नागालैंड, बिहार, बंगाल के रेसलर्स के हित में काम करना शुरू किया तो कुछ लोगों की नजरों में चढ़ गया। मैंने कमजोर प्रांत के खिलाड़ियों को संरक्षण प्रदान करना शुरू किया, उसी दिन से ये लोग मेरे विरोधी हो गए। ये सब मेरे हाथ से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये महीने पाते थे। कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ है जो डेढ़ लाख रुपये मेरे हाथ से ना लिया हो। लेकिन सब एहसान धरा का धरा रह गया। इसीलिए तो नगर-नगर बदनाम हो गए।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो