भाजपा नेता अनंत हेगड़ का बड़ा खुलासा, कहा- फड़णवीस के 80 घंटे के लिए सीएम बनने के पीछे 40 हजार करोड़ का राज

भाजपा नेता अनंत हेगड़ का बड़ा खुलासा, कहा- फड़णवीस के 80 घंटे के लिए सीएम बनने के पीछे 40 हजार करोड़ का राज

  •  
  • Publish Date - December 2, 2019 / 05:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस द्वारा सीएम पद की शपथ लेने और 8 घंटे तक सरकार बनाने को लेकर भाजपा नेता अंनत हेगड़े ने बड़ा खुलासा किया है। अनंत हेगड़े ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया है कि देवेंद्र फड़णवीस के 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनने के पीछे 40 हजार करोड़ रुपए का गणित है। इसी 40 हजार करोड़ रुपए के लिए ही देवेंद्र फड़णवीस ने यह ड्रामा किया था, जबकि उन्हें पता था कि उनके पास बहुमत नहीं है।

Read More: भोपाल गैस त्रासदी की 35वीं बरसी, पीड़ितों ने प्रधानमंत्री से पूछा- किसके तरफ है आप…

अनंत हेगड़ ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और उसके बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए। यह वह सवाल है जो हर कोई पूछता है।

Read More: पहले नाबालिग से किया रेप, अब पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए केस वापस लेने आरोपी बना रहा दबाव

हेगड़े ने आगे कहा कि सीएम के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी। अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ का दुरुपयोग करते। यही कारण है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए ड्रामा किया गया।

Read More: अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका

उन्होंने कहा, बहुत पहले से बीजेपी की यह योजना थी। इसलिए यह तय किया गया कि एक नाटक होना चाहिए और इसी के तहत फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। शपथ लेने के 15 घंटे के अंदर फडणवीस ने सभी 40 हजार करोड़ रुपयों को उस जगह पर पहुंचा दिया जहां से वो आए थे। इस तरह फडणवीस ने सारा पैसा वापस केंद्र सरकार को देकर बचा लिया।

Read More: HC पहुंचा कात्यायनी आंग्रे और अर्जुन कॉक की शादी का मामला, कहा- निगम ने सगाई की फोटो के आधार पर बना दिया मैरिज सर्टिफिकेट