मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मैं सावरकर नहीं वाले बयान पर महाराष्ट्र में राजनीति हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आज मैं सावरकर हूं की टोपी पहनकर विधानसभा पहुंचे। उनके साथ बीजेपी के अन्य विधायक भी विधानसभा पहुंचे।
Read More News: नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ के नदवा कॉलेज में विरोध प्रदर्शन, पथराव से मची भ…
बता दें कि महाराष्ट्र में राहुल गांधी के इस बयान को लेकर लगातार राजनीतिक नेताओं के विरोध के स्वर निकल रहे हैं। शिवसेना ने जहां कांग्रेस सांसद को वीर सावरकर की किताब पढ़ने की सलाह दी है। तो वहीं भाजपा लगातार शिवसेना के रुख को लेकर सवाल खड़े कर रही है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ‘मैं सावरकर हूं’ की टोपी लगाकर हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
Read More News:नागरिकता कानून के विरोध में केरल सरकार, मुख्यमंत्री बोले- भाजपा-आर
वहीं वी डी सावरकर के खिलाफ किए गए टिप्पणी के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा। इससे पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को राहुल गांधी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्हें सावरकर पर थोड़ा पढ़ने की नसीहत दे डाली तो वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे नाटकबाजी करार दिया है। इसी बीच, सावरकर के पोते रंजीत सावरकर भी इस लड़ाई में कूद पड़े और उन्होंने राहुल पर आपराधिक कार्रवाई करने की सरकार से मांग की।
Read More News:‘Rape in India” वाले बयान पर निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान, नोटिस ज…