कोलकाता। लोकसभा चुनाव की भारतीय जनता पार्टी पहले से ही तैयारी में लग चुकी है और अन्य पार्टियां भी तैयारी करती नजर आ रही हैं। देश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गया है। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले पार्टियों में नेताओं के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान सामने आया है।
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां (पश्चिम बंगाल) ईडी, सीआरपीएफ, बीएसएफ पर हमले हो रहे हैं। ममता बनर्जी भ्रष्टाचार की रानी हैं। जब यहां गुंडा राज खत्म हो जाएगा और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होगा तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "यहां (पश्चिम बंगाल) ईडी, सीआरपीएफ, बीएसएफ पर हमले हो रहे हैं…ममता बनर्जी भ्रष्टाचार की रानी हैं। जब यहां गुंडा राज खत्म हो जाएगा और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होगा तो दूध का दूध पानी का पानी… pic.twitter.com/LNdjoUA191
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024