BJP MLA Asha Patel died of dengue, breathed her last in hospital

भाजपा विधायक आशा पटेल का डेंगू से निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर 

भाजपा विधायक आशा पटेल का डेंगू से निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस । BJP MLA Asha Patel died of dengue, breathed her last in hospital

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: December 12, 2021 4:30 pm IST

अहमदाबाद  BJP MLA Asha Patel died  गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की विधायक आशा पटेल का डेंगू के इलाज के दौरान रविवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी नेताओं ने बताया कि मेहसाणा जिले के उंझा विधानसभा क्षेत्र की 44 वर्षीय विधायक का जाइडस अस्पताल में निधन हुआ है, जहां वह वेंटिलेटर पर थीं। उन्हें शुक्रवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Read more : बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने पार की सारी हदें, बिना अंडरगार्मेंट्स पहुंचीं ‘फॉर्मुला 1’ देखने, सोशल मीडिया में बचा बवाल 

BJP MLA Asha Patel died  पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पत्रकारों से कहा, “मैं अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करता हूं कि उंझा क्षेत्र की विधायक आशा पटेल अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्हें डेंगू के इलाज के लिए अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनके मामले की गंभीरता ऐसी थी कि डॉक्टरों की एक टीम के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।”

Read More :  कोविड-19 : कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण नहीं कराने पर दो औद्योगिक इकाइयां बंद

नितिन पटेल ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को उंझा ले जाया जाएगा और बाजार प्रांगण में रखा जाएगा, जहां आम लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे और उनका अंतिम संस्कार सोमवार को सिद्धपुर श्मशान घाट में किया जाएगा। भाजपा की गुजरात इकाई ने एक बयान में कहा कि पटेल दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद डेंगू से पीड़ित हो गई थीं और वह रविवार को बीमारी के खिलाफ अपनी लड़ाई हार गईं।

Read more :  इस आईआईटी के छात्रों को 1,600 से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर, 2.4 करोड़ रुपये का अधिकतम सालाना पैकेज

राज्य विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि आशा पटेल के कई अहम अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। आशा पटेल पाटीदार आंदोलन में सक्रिय थीं। वह 2017 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर उंझा से विधायक चुनी गई थीं, लेकिन फरवरी 2019 में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गई थीं और फिर उपचुनाव जीत गई थीं।