जयपुर : राजस्थान के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए पत्नी को चुनाव लड़ाने वाले भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि अमृतलाल मीणा ने साल 2015 में फर्जी मार्कशीट के आधार पर पत्नी शांति मीणा पंचायत चुनाव लड़वाया था।
Read More: बकरा ऐसा, जिसकी कीमत है 1 करोड़ 20 लाख रुपए, खासियत जानकर आप भी कह उठेंगे, अरे वाह…
मिली जानकारी के अनुसार मामला सामने आने के बाद भाजपा विधायक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, जांच के दौरान फर्जीवाड़े में पति अमृतलाल की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद सहाड़ा सिविल कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जमानत अर्जी खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत के आदेश दिए हैं।
Read More: प्रदेश में आज सिर्फ इतने कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 37 हजार 547 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
बताया गया कि शांतादेवी ने साल 2015 में सेमारी गांव से पंचायत चुनाव में दावेदारी की थी। आरोप है कि इस चुनाव में शांति देवी ने पांचवी कक्षा का जाली मार्कशीट पेश किया था।