भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने दिया इस्तीफा, 4 अन्य विधायक भी दे चुकें हैं इस्तीफा

BJP MLA Alina Saldanha resigns in Goa गोवा में भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - December 16, 2021 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

पणजी, 16 दिसंबर (भाषा) गोवा में भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने पार्टी तथा राज्य विधानसभा से बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब वैसा संगठन नहीं रहा, जो 2012 में उनके शामिल होने के दौरान था।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

सल्दान्हा 2012 में अपने पति के निधन के बाद भाजपा में शामिल हुईं थी। उन्होंने गोवा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। सल्दान्हा (69) के अलावा हाल ही में विभिन्न दलों के चार अन्य विधायक भी 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं।

पढ़ें- जिंदा है शीना बोरा’, कश्मीर में करें तलाश? इंद्राणी मुखर्जी का दावा…तो रायगढ़ के जंगल में मिली लाश किसकी थी?.. 

अलीना सल्दान्हा के पति मैथनी सल्दान्हा, मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री थे। 2012 में मैथनी के निधन के बाद अलीना सल्दान्हा ने कोर्टालिम विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। उन्होंने 2017 में भी भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी।

पढ़ें- सलमान खान के भाई सोहेल खान के बेटे को हुआ कोरोना.. पत्नी सीमा पहले से हैं संक्रमित

अलीना सल्दान्हा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने सही कारणों के चलते इस्तीफा दिया है….क्योंकि यह पार्टी अब वैसी नहीं है जैसी दिवंगत मैथनी सल्दान्हा और मेरे इसमें शामिल होने के समय थी।’’ उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने सारे सिद्धांत भूल गई है और इस तटीय राज्य में ‘‘अव्यवस्था’’ है। सल्दान्हा ने कहा, ‘‘ किसी को नहीं पता कि पार्टी में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है।’’

पढ़ें- सलमान खान के भाई सोहेल खान के बेटे को हुआ कोरोना.. पत्नी सीमा पहले से हैं संक्रमित

राज्य की पूर्व पर्यावरण मंत्री अलीना सल्दान्हा ने कहा कि उन्होंने बुधवार को पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा छोड़ने का फैसला किया, जिसमें ‘पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की एक बात ने मुझे यह एहसास कराया कि यह समय है कि मैं पार्टी छोड़ दूं।’’