नई दिल्ली: BJP Meeting Today उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने को है। जिसको लेकर अब हलचल तेज हो गई है। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इससे पहले सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। उपचुनाव से पहले आज बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है। इस बैठक में टिकट बंटवारे से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
BJP Meeting Today इस मीटिंग में यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा बैठक लेंगे। मीटिंग में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन भी शामिल होंगे।
बता दें कि प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है. इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास थी तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें है, जबकि BJP की 3 सीटें हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने BJP को चौंकाया उसे देखते हुए ये उपचुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं।
चार जनवरी : लुई ब्रेल और सर आइजक न्यूटन का…
2 hours ago