Haryana News
चंडीगढ़: Haryana News हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद आज विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि भाजपा ने इस साल मार्च में मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया था। विधायक दल के नेता चुनने के बाद सरकार बनाने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।
Read More: दिवाली से पहले बदलेगी इन लोगों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली, हर काम होंगे पूरे
Haryana News सैनी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय में होने वाली बैठक में राज्य विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। सैनी और बडोली ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी सतीश पूनिया के साथ 17 अक्टूबर को राज्य में होने वाले पार्टी के नेतृत्व वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक बैठक की।
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के आठ अक्टूबर को घोषित नतीजों के अनुसार भाजपा ने राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीट हासिल की, जबकि कांग्रेस को 37 सीट पर जीत मिली। इसके साथ ही भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।