बीजेपी नेता का अजीबोगरीब बयान, संस्कृत बोलने से कंट्रोल होता है डायबिटीज और कोलेस्ट्रोल

बीजेपी नेता का अजीबोगरीब बयान, संस्कृत बोलने से कंट्रोल होता है डायबिटीज और कोलेस्ट्रोल

  •  
  • Publish Date - December 13, 2019 / 09:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नई दिल्ली। बीजेपी नेता और सांसद गणेश सिंह ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उनकी माने तो संस्कृत बोलने से डायबिटीज, कोलेस्ट्रोल कम होता है। हर रोज संस्कृत बोलने से नर्वस सिस्टम मजबूत होता है। सांसद ने संस्कृत यूनिवर्सिटी बिल पर बहस के दौरान ये बात कही। उन्होंने नासा के एक शोध का हवाला भी दिया, जिसमे संस्कृत में कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग करने से कोई खराबी नहीं आएगी। सांसद ने बताया कि दुनिया की 97 फीसद भाषाएं संस्कृत पर आधारित हैं, जिनमें कुछ इस्लामिक भाषाएं भी शामिल हैं।

पढ़ें- राहुल गांधी अपने बयान पर कायम, बोले- मैं नहीं मांगूंगा माफी

केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने बिल पर संस्कृत में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि संस्कृत बहुत लचकदार भाषा है। इसके एक वाक्य को कई तरह से बोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि कई अंग्रेजी के शब्द जैसे भाई और गाय संस्कृत से लिये गये हैं। सारंगी ने दावा किया कि प्राचीन भाषा को बढ़ावा देने से किसी अन्य भाषा को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

पढ़ें- मिड-डे मील निजी हाथों में देगी सरकार, मंत्री ने कहा- जल्द जारी किया जाएगा ग्ल…

बता दें इससे पहले भी बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद दिलीप घोष ने गाय पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “भारतीय नस्ल की गायों में एक खासियत होती है। इनके दूध में सोना मिला होता है जिसके कारण उनके दूध का रंग सुनहरा होता है।” उन्होंने ये भी दावा किया था कि भारतीय गायों के दूध पीने से बीमारियां दूर होती हैं।

पढ़ें –नागरिकता बिल को लेकर हिंसक प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन में लगाई आग, विधा…

दरिंदों को फांसी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/YJEq2KBJKiQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Follow Us

Follow us on your favorite platform: