नई दिल्ली: भाजपा कार्यालय में उस वक्त हड़कंप गच गया जब एक भाजपा नेता ने अपनी ही पत्नी को कथित रूप से तमाचा जड़ दिया। बताया जा रहा है भाजपा नेता और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलु विवाद चला आ रहा है और पत्नी ने तलाक के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। यह बैठक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा के लिए बुलाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं की दिल्ली में बीजेपी की महरौली जिला इकाई में बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद पूर्व मेयर और जिला इकाई के प्रमुख आजाद सिंह जैसे ही कार्यालय से बाहर एक उनकी पत्नी सरीता चौधरी ने उनसे झगड़ा करना शुरु कर दिया। इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि आजाद सिंह ने अपनी पत्नी को तमाचा जड़ दिया। हालांकि आजाद ने इस बात से इनकार करते हुए कहा है कि मैंने सिर्फ धक्का दिया है।
इस घटना के बाद पार्टी ने महासचिव राजेश भाटिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के निर्देश पर आजाद सिंह को पद से हटा दिया है और जांच का आदेश दिया है। घटना के गवाह एक नेता ने बताया कि जब यह झगड़ा हुआ तब जावड़ेकर पार्टी में दफ्तर में ही मौजूद थे।
इस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि किसी महिला की गरिमा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। तिवारी ने बताया कि जांच कमिटी बना दी गई है और शख्स को जिला अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/QriPawIjxCQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>