फिरोजाबाद: योगी आदित्यनाथ सरकार गुंडे बदमाशों पर लगाम लगाने के चाहे कितने दावे कर ले, लेकिन उत्तर प्रदेश की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है बदमाशों ने दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा वरहा है कि मृतक भाजपा नेता परचून की दुकान चलाते थे। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Read More: इस रूट पर चलेंगी 24 स्पेशल ट्रेनें, आज से शुरू हुई बुकिंग, रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसर मामला नारखी थाना क्षेत्र का है, जहां 46 वर्षीय भाजपा नेता डीके गुप्ता अपनी परचून की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम डीके गुप्ता अपनी दुकान बंद कर रहे थे इसी दौरान वहां कुछ बदमाश बाइक पर आए और उन्हें गोली मार दी। इस घटना में भाजपा नेता गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
Firozabad: BJP leader shot dead by bike-borne assailants outside his shop in Narkhi.
“3 bike-borne men fired at D K Gupta outside his shop. He was declared brought dead by hospital. 3 accused were arrested by police & are being questioned,” says Sachindra Patel, SSP, Firozabad pic.twitter.com/mZ7ZMspWqX
— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2020