कोलकाता: भाजपा सांसद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी सुजाता मंडल के टीएमसी में शामिल होने के बाद तलाक को नोटिस भेजा है। बता दें कि सुजाता मंडल ने सोमवार को टीएमसी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद उनके पति सौमित्र ने तलाक देने की बात कही थी और आज उन्होंने तलाक का नोटिस भेजा है।
तलाक का नोटिस मिलने के बाद सुजाता मंडल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जब राजनीति आपके निजी जीवन में प्रवेश करती है, तो आपके रिश्ते खराब हो जाते हैं। सौमित्र बीजेपी के बुरे लोगों की संगत में हैं, जो उन्हें मेरे खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रिपल तालक को समाप्त करने वाली पार्टी सौमित्र को आज मुझे तलाक देने के लिए कह रही है।
Read More: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कोरोना संक्रमित, मालदीव से लौटी थी छुट्टी मनाकर
इससे पहले सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सौमित्र ने कहा था कि अपनी पत्नी सुजाता मंडल को तलाक का नोटिस भेज रहे हैं और उनसे अनुरोध किया कि वह अब उनका उपनाम इस्तेमाल नहीं करें।
वहीं, पत्रकार वार्ता में सुजाता मंडल ने आरोप लगाया कि भाजपा में ‘नए-नए शामिल हुए, बेमेल और भ्रष्ट नेताओं’ को निष्ठावानों से ज्यादा तरजीह मिल रही है।
When politics enter your personal lives, it becomes bad for the relationship. Saumitra is in the company of bad people from BJP who are trying to instigate him against me. The party that abolished triple talaq is asking Saumitra to divorce me today: Sujata Mondal, TMC pic.twitter.com/IdLWT6jsJx
— ANI (@ANI) December 22, 2020