पत्नी ने ज्वॉइन कर ली दूसरी पार्टी, तो भाजपा सांसद ने थमाया तलाक का नोटिस, कहा- बीजेपी के बुरे लोगों के संगत में हैं मेरे पति

पत्नी ने ज्वॉइन कर ली दूसरी पार्टी, तो भाजपा सांसद ने थमाया तलाक का नोटिस, कहा- बीजेपी के बुरे लोगों के संगत में हैं मेरे पति

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 02:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

कोलकाता: भाजपा सांसद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी सुजाता मंडल के टीएमसी में शामिल होने के बाद तलाक को नोटिस भेजा है। बता दें कि सुजाता मंडल ने सोमवार को टीएमसी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद उनके पति सौमित्र ने तलाक देने की बात कही थी और आज उन्होंने तलाक का नोटिस भेजा है।

Read More: जनवरी-फरवरी में होने वाली CBSE बोर्ड की परीक्षाएं टली, जानिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने Exam को लेकर क्या कहा?

तलाक का नोटिस मिलने के बाद सुजाता मंडल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जब राजनीति आपके निजी जीवन में प्रवेश करती है, तो आपके रिश्ते खराब हो जाते हैं। सौमित्र बीजेपी के बुरे लोगों की संगत में हैं, जो उन्हें मेरे खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रिपल तालक को समाप्त करने वाली पार्टी सौमित्र को आज मुझे तलाक देने के लिए कह रही है।

Read More: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कोरोना संक्रमित, मालदीव से लौटी थी छुट्टी मनाकर

इससे पहले सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सौमित्र ने कहा था कि अपनी पत्नी सुजाता मंडल को तलाक का नोटिस भेज रहे हैं और उनसे अनुरोध किया कि वह अब उनका उपनाम इस्तेमाल नहीं करें।

Read More: शाओमी कंपनी ने फ्री में भेजा Mi 10T Pro, तब जाकर शादी के लिए राजी हुआ युवक, विवाह के लिए रखी थी ये शर्त

वहीं, पत्रकार वार्ता में सुजाता मंडल ने आरोप लगाया कि भाजपा में ‘नए-नए शामिल हुए, बेमेल और भ्रष्ट नेताओं’ को निष्ठावानों से ज्यादा तरजीह मिल रही है।

Read More: नेपाल के होटल में महिलाओं के साथ आपत्तिजनक अवस्था पकड़े गये बिहार के तीन सरकारी अधिकारी, हुए बर्खास्त