भाजपा नेता संदीप वारियर कांग्रेस में शामिल

भाजपा नेता संदीप वारियर कांग्रेस में शामिल

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 12:42 AM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 12:42 AM IST

पलक्कड़, 16 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के असंतुष्ट नेता संदीप जी. वारियर पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को होने वाले मतदान से ठीक पहले शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

केपीसीसी (केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी) प्रमुख के. सुधाकरन, विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और कांग्रेस महासचिव दीपा दास मुंशी सहित विभिन्न नेताओं ने यहां पार्टी के सबसे पुराने कार्यालय में भाजपा के पूर्व प्रवक्ता और राज्य समिति के सदस्य वारियर का कांग्रेस में स्वागत किया।

वारियर ने यहां कांग्रेस नेताओं के साथ संवाददाताओं से कहा, “मैं मोहब्बत की दुकान की सदस्यता ले रहा हूं।”

उन्होंने दावा किया कि पार्टी छोड़ने का कारण भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन थे।

वारियर ने कहा, “के. सुरेंद्रन और उनकी टीम ही मेरे कांग्रेस में शामिल होने का एकमात्र कारण हैं।”

उन्होंने कहा कि उनकी गलती एक ऐसे संगठन से समर्थन और प्यार की उम्मीद थी, जिसने लगातार केवल नफरत को बढ़ावा दिया।

वारियर ने कहा कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी क्योंकि वह भाजपा नेतृत्व और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के बीच गठजोड़ से निराश थे।

उन्होंने कहा कि करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले का विरोध करने के कारण भाजपा ने उन्हें अलग-थलग कर दिया।

वारियर ने कहा कि कांग्रेस का विचार भारत का विचार है।

उनके पार्टी में शामिल होने से उत्साहित केपीसीसी प्रमुख सुधाकरन ने कहा कि आने वाले समय में और अधिक लोग कांग्रेस में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, “वारियर का प्रवेश कांग्रेस पार्टी की बढ़ती प्रासंगिकता को दर्शाता है।”

सतीसन ने कहा, “हम वारियर का स्वागत करते हैं, जो नफरत का बाजार छोड़कर मोहब्बत की दुकान में आए हैं।”

इस बीच, भाजपा नेताओं ने कहा कि वारियर के जाने से पलक्कड़ उपचुनाव में पार्टी की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि उनके (वारियर) जाने से उपचुनाव या प्रदेश इकाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

निर्वाचन आयोग ने कल्पथी रथोलसवम उत्सव का हवाला देते हुए पलक्कड़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को 13 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश