BJP leader Parwaz Chouhan Video: जम्मू-कश्मीर भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने आज ही 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद उस लिस्ट में संशोधित कर 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, लिस्ट जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने पर भाजपा नेता परवाज चौहान का बयान सामने आया है।
रविंदर रैना को देना होगा जवाब – परवाज चौहान
भाजपा नेता परवाज चौहान ने कहा, कि “मैंने पार्टी के लिए बहुत काम किया है, और मुझे टिकट नहीं दिया गया। आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते। रविंदर रैना मेरे साथ नाइंसाफी नहीं कर सकते। यह मेरा हक है। आपने औरतों का ङक मारा है। यह मेरे साथ अन्याय है। रविंदर रैना को इसका जवाब देना होगा।” परवाज चौहान ने कहा, कि मैं यहां से कभी नहीं जाउंगी। मैने पूरे जम्मू-कश्मीर को इकट्ठा नहीं किया तो.. देखें वीडियो
Jammu: BJP leader Parwaz Chouhan says, “I have done a lot of work for the party, and I was not given a ticket. This is an injustice to me, and Ravinder Raina will have to answer for it” pic.twitter.com/fZSv9Swkzf
— IANS (@ians_india) August 26, 2024
बीजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों संशोधित सूची
पार्टी की ओर से जारी संसोधित सूची के अनुसार, इंजीनियर सैयद शौकत गयूर पांपोर से, अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे। श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग से वीर सराफ चुनाव मैदान में होंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह परिवार चुनाव मैदान में होंगे। बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार शामिल हैं।