BJP leader Parwaz Chouhan Video: 'मेरे साथ अन्याय हुआ है.. पूरे जम्मू-कश्मीर को इकट्ठा नहीं किया, तो...' टिकट नहीं मिलने पर बौखलाई भाजपा नेता |BJP leader Parwaz Chouhan Video

BJP leader Parwaz Chouhan Video: ‘मेरे साथ अन्याय हुआ है.. पूरे जम्मू-कश्मीर को इकट्ठा नहीं किया, तो…’ टिकट नहीं मिलने पर बौखलाई भाजपा नेता

BJP leader Parwaz Chouhan Video: 'मेरे साथ अन्याय हुआ है.. पूरे जम्मू-कश्मीर को इकट्ठा नहीं किया, तो...' टिकट नहीं मिलने पर बौखलाई भाजपा नेता

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2024 / 08:49 PM IST
,
Published Date: August 26, 2024 8:49 pm IST

BJP leader Parwaz Chouhan Video: जम्मू-कश्मीर  भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने आज ही 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद उस लिस्ट में संशोधित कर 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, लिस्ट जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने पर भाजपा नेता परवाज चौहान का बयान सामने आया है।

Read More: Subhadra Yojana: खुशखबरी… महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपए, बस होनी चाहिए ये योग्यता 

रविंदर रैना को देना होगा जवाब – परवाज चौहान

भाजपा नेता परवाज चौहान ने कहा, कि “मैंने पार्टी के लिए बहुत काम किया है, और मुझे टिकट नहीं दिया गया। आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते।  रविंदर रैना मेरे साथ नाइंसाफी नहीं कर सकते। यह मेरा हक है। आपने औरतों का ङक मारा है। यह मेरे साथ अन्याय है। रविंदर रैना को इसका जवाब देना होगा।” परवाज चौहान ने कहा, कि मैं यहां से कभी नहीं जाउंगी। मैने पूरे जम्मू-कश्मीर को इकट्ठा नहीं किया तो.. देखें वीडियो

Read More: Zomato New Feature: फूड लवर्स के लिए गुड न्यूज.. जोमैटो ने लॉन्च किया ये नया फीचर, इन शहरों में शुरू हुई सेवा 

बीजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों संशोधित सूची

पार्टी की ओर से जारी संसोधित सूची के अनुसार, इंजीनियर सैयद शौकत गयूर पांपोर से, अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे। श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग से वीर सराफ चुनाव मैदान में होंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह परिवार चुनाव मैदान में होंगे। बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार शामिल हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers