BJP Leader Murder News: यहां भाजपा के OBC नेता की दिनदहाड़े हत्या.. पुलिस ने लाश बरामद कर शुरू की जाँच | BJP Leader Murder News

BJP Leader Murder News: यहां भाजपा के OBC नेता की दिनदहाड़े हत्या.. पुलिस ने लाश बरामद कर शुरू की जाँच

Edited By :  
Modified Date: February 15, 2024 / 12:23 PM IST
,
Published Date: February 15, 2024 12:21 pm IST

मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै जिले में वंडियूर टोल गेट के पास दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के एक ओबीसी नेता की हत्या कर दी हैं। पुलिस ने इस बारे में खुद जानकारी साझा की है।

UPSC Latest Notification: इस साल 1056 युवा बन सकेंगे IFS, IAS और IPS.. UPSC ने प्रारम्भिक परीक्षा के लिए जारी की अधिसूचना

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मदुरै के थेवर कुरिंजी नगर निवासी शक्तिवेल (35) के रूप में हुई। वह मदुरै भाजपा के ओबीसी मोर्चा के सचिव थे। मदुरै शहर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “भाजपा पदाधिकारी वंडियूर टोल गेट के पास शरीर पर चोट के साथ मृत हालत में पाए गए। पुलिस ने शव को पीएम के लिए रवाना करते हुए मामले की जाँच शुरुर कर दी है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers