भाजपा, जद (एस) चन्नपटना उपचुनाव के लिए उम्मीदवार पर चर्चा करेंगे: निखिल कुमारस्वामी

भाजपा, जद (एस) चन्नपटना उपचुनाव के लिए उम्मीदवार पर चर्चा करेंगे: निखिल कुमारस्वामी

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 05:17 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 05:17 PM IST

बेंगलुरु, 23 अक्टूबर (भाषा) जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनकी पार्टी के नेता चन्नपटना विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए राजग उम्मीदवार के संबंध में चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सी. पी. योगीश्वर का पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला ‘अप्रत्याशित’ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी को अपनी पार्टी से कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल सका और उसे मुकाबले के लिए किसी ‘‘बाहरी’’ व्यक्ति पर निर्भर रहना पड़ा।

निखिल ने कहा, ‘‘भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने (एच डी) कुमारस्वामी से बात की है। शाम को दोनों दलों की राज्य इकाई के नेता चर्चा करेंगे और चन्नपटना के लिए राजग उम्मीदवार की घोषणा करेंगे।’’

जद (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अपने दादा एच. डी. देवेगौड़ा से मुलाकात के बाद उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने उनसे कहा है कि उनकी पार्टी की ओर से किसी भी तरह से जद (एस) और भाजपा के बीच गठबंधन पर कोई ‘‘दाग’’ नहीं लगाया जाना चाहिए क्योंकि इस साल के शुरू में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता ने इस गठबंधन को अपना आशीर्वाद दिया था।

चन्नपटना में संदूर और शिग्गांव विधानसभा क्षेत्रों के साथ उपचुनाव होंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

चन्नपटना सीट पर उपचुनाव इसलिए आवश्यक हो गया है क्योंकि यह सीट एच. डी. कुमारस्वामी के मांड्या से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद रिक्त हो गई थी।

निखिल ने कहा कि 136 विधायकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के भाई एवं पूर्व सांसद डी. के. सुरेश के लिए चन्नपटना में टिकट की मांग करने के बावजूद यह टिकट किसी अन्य पार्टी से आए योगीश्वर को दिया गया है। उन्होंने पूछा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘‘बाहरी’’ उम्मीदवार को क्यों चुना।

उन्होंने आरोप लगाया कि योगीश्वर की राजनीति ‘‘किसी भी पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता के बिना’’ रही है। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति ‘‘सत्ता और स्वार्थी उद्देश्यों के लिए’’ है।

भाजपा द्वारा चन्नपटना सीट गठबंधन सहयोगी जद (एस) को दिए जाने के बाद अभिनेता से नेता बने योगीश्वर ने गठबंधन नेताओं से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के संबंध में विचार करने की अपील की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि टिकट नहीं मिलने पर वे निर्दलीय चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।

जद (एस) के सूत्रों ने कहा कि योगीश्वर को पार्टी के टिकट पर मैदान में उतारने की योजना थी लेकिन वह इसमें रुचि नहीं ले रहे थे। इसके बजाय वह चाहते थे कि कुमारस्वामी उन्हें भाजपा उम्मीदवार के रूप में समर्थन दें, जो कुमारस्वामी और उनकी पार्टी को स्वीकार्य नहीं था।

राजग उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ने की संभावना पर निखिल ने कहा कि जद (एस) कार्यकर्ता के रूप में वह व्यक्तिगत रूप से चाहते हैं कि पार्टी के किसी ईमानदार और स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट दिया जाये।

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष