भाजपा-जजपा नेताओं को आत्ममंथन की जरूरत : दीपेंद्र हुड्डा
भाजपा-जजपा नेताओं को आत्ममंथन की जरूरत : दीपेंद्र हुड्डा
जींद, सात नवंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने विकास के हर पैमाने पर राज्य को पीछे धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा भाजपा-जजपा नेताओं को आत्ममंथन करना चाहिए कि आखिर क्यों उनका विरोध हो रहा है।
हुड्डा रविवार को आगामी 18 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में जींद में होने वाले कार्यक्रम ‘विपक्ष आपके समक्ष’ के दूसरे पड़ाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लगता है सरकार को पता चल गया है कि हरियाणा की जनता का उसपर विश्वास उठ गया है, इसलिए वह जनता का काम करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से बड़े पैमाने पर किसानों की फसलें खराब हुई हैं लेकिन आज तक उनको मुआवजा नहीं मिला है। सरकार न तो मुआवजे के लिये गिरदावरी करा रही है। न ही मुआवजा दे रही है।
हुड्डा ने दावा किया, ‘‘भाजपा की सियासी जमीन तेजी से खिसक रही है और आम लोगों का इस सरकार से मोहभंग हो चुका है। हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा-जजपा के नेताओं को इस बात पर गहनता से आत्ममंथन करना चाहिए कि प्रदेश के हर जिले में उनके प्रतिनिधियों का विरोध क्यों हो रहा है?’’
हुड्डा ने कहा, ‘‘ करीब एक साल से किसान अपनी मांगों को लेकर शांति के साथ सड़कों पर बैठे हैं लेकिन किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की तरफ से ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम शुरू किया गया है।’’
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



