कर्नाटक में भाजपा सरकार बनाने की ओर
कर्नाटक में भाजपा सरकार बनाने की ओर
बेंगलुरु। कर्नाटक में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है। इसे देखते हुए जेडीएस की वह उम्मीद टूटती नजर आ रही है, जिसके तहत वह कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकती थी।
रुझानों में बीजेपी 121, कांग्रेस 60 सीटों पर और जेडीएस 41 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 224 सीटों वाली राज्य विधानसभा की 222 सीटों के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से जारी है।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक के नतीजों पर रमन ने जताई खुशी, जश्न की तैयारी
बता दें कि त्रिशंकु विधानसभा के अनुमान वाले एग्जिट पोल जारी होने के बाद से अब तक राजनीतिक समीकरण बनाने की कोशिशें शुरु हो गई थी। कांग्रेस भाजपा के बहुमत हासिल करने के दावों के बीच जेडीएस और कांग्रेस के मिलकर सरकार बनाने योजना पर चर्चा भी शुरु हो गई थी। लेकिन अगर रुझानों के अनुरुप ही नतीजे आते हैं तो इस योजना को पलीता लग जाएगा।
बता दें कि जेडीएस की स्थापना 1999 में जनता दल से अलग होकर एचडी देवगौड़ा ने की थी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



