नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उसके घोषणापत्र में ‘रेवड़ी’ वाले कटाक्ष को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की शुक्रवार को आलोचना की और पूर्व मुख्यमंत्री को ‘‘राजनीतिक रूप से हताश’’ करार दिया।
भाजपा ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र-1 जारी किया, जिसके केंद्र में महिलाओं को रखते हुए 2,500 रुपये की मासिक सहायता और गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक मदद सहित कई वादे किए गए हैं।
पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतने पर 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन देने का भी वादा किया है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव के अपने घोषणापत्र में भाजपा ने ‘आप’ की नकल की है और कई ‘रेवड़ियों’ की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि मुफ्त में चीजें देने के लिए उनकी आलोचना करना ‘गलत’ था।
इस पर पलटवार करते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ‘‘झूठ बोलने की कला में माहिर’’ हैं और ‘‘राजनीतिक रूप से हताश’’ हैं।
दिल्ली भाजपा प्रमुख ने दावा किया, ‘‘वह दिल्लीवासियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस बार वह हताश हैं, क्योंकि वह जहां भी जाते हैं, उनका स्वागत ‘मोदी-मोदी’ के नारों से होता है।’’
सचदेवा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी घोषणापत्र की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी और मोहल्ला क्लीनिक भी जारी रहेंगे, लेकिन केजरीवाल ने झूठ बोला कि भाजपा मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देगी।
केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे और ‘आप’ इस मुद्दे को लेकर लोगों से संपर्क करेगी।
उन्होंने कहा कि जो लोग मोहल्ला क्लीनिक चाहते हैं, उन्हें ‘आप’ को वोट देना चाहिए और जो लोग इन क्लीनिकों को बंद करना चाहते हैं, उन्हें भाजपा को वोट देना चाहिए।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव