रांची : MLA Amba Prasad On ED Raids : झारखंड की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची स्थित आधिकारिक आवास समेत उनके सहयोगियों के जुड़े 17 जगहों पर ED ने छापा मारा है। ED की टीम ने ये छापा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। ED की टीम ने 18 घंटे तक विधायक के घर पर जांच की है। ED ने बताया कि हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा विधायक अंबा और उसके सहयोगियों के 17 जगहों पर छापेमारी हुई है। मंगलवार को हुई छापेमारी में सर्किल ऑफिसर शशिभूषण सिंह के ऊपर भी कार्रवाई हुई। ईडी ने रांची और हजारीबाग में छापेमारी की।
MLA Amba Prasad On ED Raids : अपने आवास पर ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि, “बहुत सुबह वे आए और वहां से पूरे दिन यातनाएं मिलीं… उन्होंने मुझे घंटों तक एक जगह खड़ा रखा। वे अभी चले गए।” मुझे बीजेपी की ओर से हज़ारीबाग़ लोकसभा टिकट की पेशकश की गई थी, जिसे मैंने नज़रअंदाज़ कर दिया। फिर मुझ पर दबाव भी डाला गया। आरएसएस की ओर से आने वाले कई लोगों ने भी मुझ पर चतरा से लड़ने के लिए दबाव डाला। मैंने उसे भी नज़रअंदाज़ कर दिया। वे मुझे एक के रूप में देखते हैं “हजारीबाग में बहुत मजबूत नेता हैं क्योंकि हम लगातार बड़कागांव सीटें जीत रहे हैं। हम बीजेपी से नहीं कांग्रेस से हैं। इतना आसान लक्ष्य।”
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: On ED raids at her residence, Congress MLA Amba Prasad says, “Very early morning they came and from there it was just whole day torture…They made me stand in a place for hours. They left just now… I was offered Hazaribagh Lok Sabha ticket from the… pic.twitter.com/LxRXn5Rz9D
— ANI (@ANI) March 12, 2024