इस राज्य में अल्पमत में आई BJP सरकार, 3 ​विधायक कांग्रेस में शामिल, 4 मंत्रियों ने भी दिया इस्तीफा, कांग्रेस कर सकती है सरकार बनाने का दावा

इस राज्य में अल्पमत में आई BJP सरकार, 3 ​विधायक कांग्रेस में शामिल, 4 मंत्रियों ने भी दिया इस्तीफा, कांग्रेस कर सकती है सरकार बनाने का दावा

  •  
  • Publish Date - June 17, 2020 / 05:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

इंफाल। मणिपुर में बीजेपी की गठबंधन सरकार खतरे में पड़ गई है, क्योंकि बीजेपी के तीन विधायकों ने इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है, इसके अलावा सत्तारूढ़ दल नेशनल पीपुल्‍स पार्टी (NPP) के चार विधायकों ने मंत्रीपद छोड़ दिया है। साथ ही एक टीएमसी विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

ये भी पढ़ें:निजी कंपनी ने किया बड़ा घोटाला, SBI से 180 करोड़ का बैंक क्रेडिट लेकर कंपनी मालिक फरार, CBI में 3 लोगों पर मामला दर्ज

इम्फाल में बुधवार को एस. सुभाषचंद्र सिंह, टी.टी. हाओकिप और सैमुअल जेंदाई बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए, वहीं, NPP की ओर से डिप्‍टी सीएम वाई जयकुमार सिंह, मंत्री एन कायिसी, मंत्री एल जयंत कुमार सिंह और लेतपाओ हाओकिप ने पद से इस्‍तीफा दिया है। तृणमूल कांग्रेस के टी रोबिंद्रो सिंह और स्वतंत्र विधायक शाहबुद्दीन ने भी बीजेपी से समर्थन वापस ले लिया है।

ये भी पढ़ें: जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा, शहीदों को श्रद्धांजलि देकर पीएम …

इस सियासी संकट के बीच सीएम बिरेन सिंह की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है, राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लगाए जाने का फैसला भी हो सकता है, वहीं, कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर सकती है।

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017

कांग्रेस–28

बीजेपी–21

NPF– 4

NPP– 4

TMC– 1

LJP– 1

IND– 1

कुल 60

BJP को NPF, NPP, IND, LJP और TMC का समर्थन था

अब नए सियासी समीकरण इस प्रकार बन गए हैं। बीजेपी की गठबंधन सरकार से अब NPP(4) TMC (1) और IND (1) ने समर्थन वापस ले लिया है। बीजेपी के 3 पार्टी विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी के अपने 18 विधायक, एनपीएफ (4) और एलजेपी (1) को मिलकर 23 विधायक के समर्थन का दावा कर सकती है। वहीं, कांग्रेस 34 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।