माफीनामा लिखने वाले सावरकर का महिमामंडन कर रही है भाजपा: कांग्रेस सांसद

माफीनामा लिखने वाले सावरकर का महिमामंडन कर रही है भाजपा: कांग्रेस सांसद

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 07:49 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक कॉलेज के नामकरण के जरिये ऐसे व्यक्ति का महिमामंडन किया जा रहा है जिसने अंग्रेजों के समक्ष माफीनामा लिखा था।

राज्यसभा सदस्य ने संवाददातोँ से कहा, ‘‘बहुत से लोग देश के लिए जिये और स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा योगदान दिया। भाजपा उन लोगों को वैधता दे रही है जिन्होंने अंग्रेजों को माफीनामे लिखे थे और उनसे पेंशन ली थी।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी (जेजे क्लस्टर्स) के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैट और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं समेत कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

उसने यह भी कहा कि मोदी शुक्रवार को ही नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश