Today News Live Update 27 April : ओडिशा। भाजपा ने आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। बता दें कि भाजपा ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से बीजेपी की पूनम महाजन मौजूदा सांसद हैं।
अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। रोजाना भारी संख्या में लोग प्रभु श्री राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। दिग्गज नोताओं के साथ अभिनेता भी यहां दर्शन करने आ रहे हैं। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि 1 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या दौरे पर रहने वाली है। बता दें कि 1 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 4 बजे महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति शाम को सरयू आरती में शामिल होंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला का दर्शन भी करेंगी, जिसके बाद राष्ट्रपति शाम 7 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगी।
नई दिल्ली : Today News Live Update 27 April : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। पीएम मोदी तीसरे चरण के मतदान के पहले लगातार अलग-अलग राज्यों का अवुरा कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहें हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के कोल्हापुर और गोवा के वास्को में सभा करेंगे।
भोपाल
दो फेस की वोटिंग के बाद बढ़ी बीजेपी की टेंशन...
दोनो चरणों में लगातार गिरे वोटिंग परसेंट को लेकर गंभीर हुई पार्टी...
आज पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई अहम बैठक...
बैठक में तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर की जायेगी चर्चा...
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रभा
छतरपुर- बदमाशों ने युवक पर ताना कट्टा
बचाव में युवक ने बदमाश के हाथ को पकड़ा
बचाव में युवक के हाथ पर लगी गोली
युवक का अस्पताल में इलाज जारी
राजनगर थाने के रानीपुरा की घटना
भोपाल...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का मिशन यूपी....
29 अप्रैल को अमेठी के गौरीगंज जायेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.....
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नामांकन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री....
पत्थलगांव- खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक
हादसे में दो युवक की मौके पर हुई मौत
कोतबा-बागबहार मार्ग पर हुआ हादसा
बागबहार थाना पुलिस मौके मौजूद
खंडवा–
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 की मौत
घटनास्थल पर पंधाना थाना पुलिस मौजूद
दोनों मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा अस्पताल
खैगांवड़ा की घटना
जबलपुर-
बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष शिव पटेल की पत्नी ने किया सुसाइड
जहरीले पदार्थ का सेवन कर पत्नी कविता पटेल ने की खुदकुशी
खुदकुशी का कारण बताया जा रहा डिप्रेशन
धनवंतरी नगर थाने के अंधुआ का मामला
ग्वालियर- होटल संचालक और कुलियों के बीच विवाद
आपसी विवाद में आपस में हुई जमकर मारपीट
मारपीट का CCTV फुटेज भी आया सामने
दोनों पक्ष थाने पहुंचकर की एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत
पड़ाव थानेके रेलवे स्टेशन बजरिया की घटना
जांजगीर- CM विष्णुदेव साय का दौरा कल
CM विष्णुदेव साय पहरिया में करेंगे सभा
बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में करेंगे प्रचा
ग्वालियर- होटल संचालक और कुलियों के बीच विवाद
आपसी विवाद में आपस में हुई जमकर मारपीट
मारपीट का CCTV फुटेज भी आया सामने
दोनों पक्ष थाने पहुंचकर की एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत
पड़ाव थानेके रेलवे स्टेशन बजरिया की घटना
कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लोग पसंद कर रहे : सचिन पायलट
बीजेपी को बौखलाहट बता रही, वो पिछड़ रहे : सचिन पायलट
राकेश सेन के बयान पर चुनाव आयोग संज्ञान ले : सचिन पायलट
ये बयान बताते है कि सबकुछ ठीक नही चल रहा: सचिन पायलट
सीबीआई निष्पक्ष जांच करें, दुर्भावना से करवाई न हो : सचिन पायलट
खरगोन अपडेट- नाबालिग के आत्महत्या का मामला
पिता की शराब पीने से परेशान थी नाबालिग
नाबालिग लड़की ने पेट्रोल डालकर की थी खुदकुशी
पुलिस ने फरार आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट किए थे बरामद
सुसाइड नोट में पिता समेत बड़वाह पुलिस और
अवैध शराब बेचने वालो को बताया था जिम्मेदार
बड़वाह थाने के रावत पलासिया गांव का मामला
खरगोन-
दूध विक्रेता व्यापारी पर जानलेवा हमला
दुकान में घुसकर लोहे की राड से किया हमला
आरोपी ने पैकेट दूध बंद करने पर की मारपीट
पीड़ित व्यापारी ने की थाने में शिकायत
पुलिस ने दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार
दोनों आरोपी युवक पैकेट दूध के है डीलर
मारपीट से व्यापारी कमलेश वर्मा गंभीर घायल
घटना CCTV कैमरे में मारपीट की घटना कैद
भीकनगांव थाना क्षेत्र की घटना
दुर्ग- अस्पताल में मरीज कें परिजन का हंगामा
मरीज को समय पर रेफर नहीं करने पर गुस्साए परिजन
परिजन अस्पताल प्रबंधन के करतूत से था नाराज
मरीज को समय पर करना था नागपुर रेफर
हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने किया रेफर
अस्पताल ने मरीज के अंतिम स्थिति की कही थी बात
रायगढ़- वैशाली नगर बीजेपी विधायक रिकेश सेन का बयान
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना: रिकेश सेन
बयान पर पूर्व सांसद गोमती साय का बयान
यह रिकेश सेन का व्यक्तिगत बयान हो सकता है
लेकिन वह भी धर्मांतरण के खिलाफ हैं: गोमती साय
जयपुर में कुमार साहब के नेतृत्व में धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चल रहा है
अब उनके सुपुत्र घर वापसी अभियान चला रहे हैं
धर्मांतरण को बीजेपी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी
अंबिकापुर- वैशाली नगर बीजेपी विधायक रिकेश सेन का बयान
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना: रिकेश सेन
बयान को लेकर PCC चीफ दीपक बैज का पलटवार
चुनाव आयोग को इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए
ऐसा बयान देने वाले विधायक पर मामला दर्ज किया जाए
ऐसा बयान देकर सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है बीजेपी
ऐसा बयान बताता है कि भाजपा हतास है
दुर्ग- बीजेपी विधायक रिकेश सेन का विवादित बयान
विधायक रीकेश सेन ने भरे मंच से कहा
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना
दुर्ग में हिंदू युवा मंच के कार्यक्रम में कही बात
विवादित बयान का वीडियो वायरल
पुराना बस स्टैंड में था कार्यक्रम आयोजित
कोल्हापुर (महाराष्ट्र): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोल्हापुर, महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। फुटबॉल यहां के युवाओं में बहुत पॉपुलर है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो कल दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी और एनडीए 2.0 से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस और इंडी अलायंस ने देश विरोधी और नफरत की राजनीति के दो सेल्फ गोल कर लिए हैं इसलिए ये पक्का हो गया है कि फिर एक बार मोदी सरकार।"
#WATCH कोल्हापुर (महाराष्ट्र): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोल्हापुर, महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। फुटबॉल यहां के युवाओं में बहुत पॉपुलर है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो कल दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी और एनडीए 2.0 से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस और इंडी… pic.twitter.com/EKlQzEpsWX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल के 'चुनावी रथ' को मुंबई में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल के 'चुनावी रथ' को मुंबई में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। pic.twitter.com/VXY5cthANW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में कोंडली इलाके में रोड शो किया।
#WATCH मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में कोंडली इलाके में रोड शो किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/YUnY8haorG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
रिकेश सेन मामले पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा का बयान
संविधान ना मानना, मार काट की बात करना भाजपा का चरित्र
ऐसे बयान देने वालों की जगह जेल है
राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए
सबका साथ सबका विकास का दावा कहां गया??
दुर्ग- बीजेपी विधायक रिकेश सेन का विवादित बयान
विधायक रीकेश सेन ने भरे मंच से कहा
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना
दुर्ग में हिंदू युवा मंच के कार्यक्रम में कही बात
विवादित बयान का वीडियो वायरल
पुराना बस स्टैंड में था कार्यक्रम आयोजित
भाजपा ने आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की।
लातूर (महाराष्ट्र): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "हमारे पीएम का पद सबसे बड़ा है और इनके सारे मंत्री कहते हैं कि पीएम मोदी कितने महान हैं कि चुटकी भर में जंग बंद कर देंगे।चुटकी भर बहुत कुछ कर देंगे। 10 साल से इनका राज रहा है इन्होंने आपके लिए क्या बंद किया? इन्होंने आपके लिए रोजगार बंद किए, रोजगार बढ़ाए नहीं बल्कि कम किए हैं, महंगाई को क्या कम किया?...क्या 5 किलो राशन से आपके बच्चों का भविष्य बनेगा?..'
#WATCH लातूर (महाराष्ट्र): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "हमारे पीएम का पद सबसे बड़ा है और इनके सारे मंत्री कहते हैं कि पीएम मोदी कितने महान हैं कि चुटकी भर में जंग बंद कर देंगे।चुटकी भर बहुत कुछ कर देंगे। 10 साल से इनका राज रहा है इन्होंने आपके लिए क्या बंद किया?… pic.twitter.com/wyeVqrYIzA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
गुना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...आप सभी के हाथ में टीका लगा है। सबके प्राण किसने बचाएं? जब पीएम मोदी ने टीके का आह्वान किया, टीके लग रहे थे तो अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल गांधी कह रहे थे ये मोदी टीका है। जब लोगों की जान बची तो चुपचाप जाकर कहा मुझे भी लगा दो। ये पीठ पीछे घुसने वाले लोग हैं....एक-एक व्यक्ति को याद रखना है कि हमारे प्राण PM मोदी और भाजपा की सरकार के कारण बचे हैं।"
#WATCH गुना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...आप सभी के हाथ में टीका लगा है। सबके प्राण किसने बचाएं? जब पीएम मोदी ने टीके का आह्वान किया, टीके लग रहे थे तो अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल गांधी कह रहे थे ये मोदी टीका है। जब लोगों की जान बची तो चुपचाप जाकर कहा मुझे… pic.twitter.com/Y5yRPqHjXk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं। जिन्होंने ये फैसला दिया कि EVM से चुनाव होंगे। ये जो लोग लूट कर चुनाव जीतने का प्रयास करते थे, लूटने के समय भी हारते रहे जबरदस्ती चुनाव जीत जाते थे। इसलिए ये पूरे INDI गठबंधन के लिए जोरदार तमाचा है। विशेष तौर पर जो लालू यादव और मुलायम सिंह यादव का परिवार है, यही लुटेरे हैं। यही लोग लूटना चाहते थे।"
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं। जिन्होंने ये फैसला दिया कि EVM से चुनाव होंगे। ये जो लोग लूट कर चुनाव जीतने का प्रयास करते थे, लूटने के समय भी हारते रहे जबरदस्ती चुनाव जीत जाते थे। इसलिए ये पूरे INDI गठबंधन… pic.twitter.com/ICwixSrFeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
हमीपुर (हिमाचल प्रदेश): संदेशखाली पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है। कर्नाटक में बम धमाके होते हैं तो संरक्षण प.बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के राज्य में मिलता है। ऐसी कई उदाहरण है अगर आतंकवादियों को कहीं पनाह मिलती है तो वो प.बंगाल में मिलती है। आखिरकार ये किस तरह की सरकार है जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है और बढ़ावा आतंकवाद और अलगाववाद को, महिलाओं पर अत्याचार को। वहां की कानून व्यवस्था ठप हो गई है। लगता है कि वहां पर सरकार है ही नहीं..ममता बनर्जी भ्रष्ट अधिकारियों, कभी व्यापारी नेता को बचाने या अपने भ्रष्ट नेता को बचाने के लिए खड़ी होती है।"
#WATCH हमीपुर (हिमाचल प्रदेश): संदेशखाली पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है। कर्नाटक में बम धमाके होते हैं तो संरक्षण प.बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के राज्य में मिलता है। ऐसी कई उदाहरण है अगर आतंकवादियों को… pic.twitter.com/aZpcff7Hx7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती का बयान
बीजेपी का काल ब्रिटिश काल से भी खराब
जमींदारी कुव्यवस्था से भी बदतर असमानता आज है
दिल्ली आज ब्रिटेन जैसा बन चुका है
कांग्रेस शासित राज्यो को gst हिस्सा क्यों नहीं मिलता
क्यों दक्षिणी राज्य के सीएम को प्रदर्शन करना पड़ता है
धार-
4 तस्कर को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
घर से हथियार निर्माण सामान बरामद
तस्कर घर में करते थे हथियार का निर्माण
3 लाख से अधिक कीमत की अवैध 22 देसी कट्ट जब्त
SP मनोज कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
खरगोन- वन विभाग को मिले तेंदूए की मौत
कड़ियाकुंड जंगल में बीमार हालत में मिला था तेंदुआ
नर्सरी में उपचार के दौरान आज सुबह हुई मौत
वन विभाग ने और भी तेंदूए होने की जताई आशंका
वन विभाग ने 5 किमी की रेडियस में लगाए कैमरे
जांजगीर-
हाइवा द्वारा बाइक सवारों को कुचलने का मामला
बच्ची समेत 3 लोगों की मौत, महिला गंभीर घायल
गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल पर किया चक्काजाम
शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर किया चक्काजाम
SDM और SDOP समेत कई थाना के TI मौके पर
लोगों में आक्रोश, मुआवजे की कर रहे है मांग
असम: बारपेटा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, "वे रेलवे, सड़क, बंदरगाह, हवाई अड्डे बेच रहे हैं। मोदी और शाह दोनों विक्रेता हैं और खरीदार कौन हैं? अडानी और अंबानी दो खरीदार हैं। यह है देश का विकास कैसे हो? वे देश के विकास के लिए नहीं हैं। पीएम मोदी ने देश का, गरीबों का पैसा लूटा और अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया गरीबों या किसानों के लिए कुछ भी।”
#WATCH | Assam: While addressing a public meeting in Barpeta, Congress president Mallikarjun Kharge says, "They are selling railways, roads, ports, airports. Modi and Shah both are sellers and who are the buyers? Adani and Ambani are the two buyers. This is how the country… pic.twitter.com/Dpi4eAagAT
— ANI (@ANI) April 27, 2024
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहते हैं, ''कांग्रेस के घोषणापत्र में कांग्रेस के साथ-साथ विदेशी ताकतों का भी हाथ दिख रहा है जो आपके बच्चों की संपत्ति मुसलमानों को देना चाहते हैं, देश को परमाणु हथियार से खत्म करना चाहते हैं, देश को बांटना चाहते हैं.'' जातिवाद और क्षेत्रवाद पर देश 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग ने कांग्रेस को पूरी तरह से घेर लिया है और उनकी विचारधारा को हाईजैक कर लिया है... आपको तय करना है कि आप कांग्रेस के 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग के साथ जाना चाहते हैं या 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग के साथ जाना चाहते हैं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत' आपको तय करना है कि बच्चों की संपत्ति उनके पास रहनी चाहिए या मुसलमानों को मिलनी चाहिए, हमने मुसलमानों को सभी अधिकार दिए, लेकिन हमने इसे धर्म के आधार पर नहीं दिया क्योंकि ये उनका अधिकार था... जब राजीव गांधी पीएम बने तो कानून था कि 55% संपत्ति सरकार को मिलेगी, लेकिन उन्होंने इस कानून को खत्म कर दिया और अपनी संपत्ति बचा ली. अब राहुल गांधी ने शादी नहीं की इसलिए उन्होंने आपके बच्चों की संपत्ति छीनना चाहता है. गांधी परिवार वही करता है जो उन्हें अच्छा लगता है...''
जांजगीर- हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला
बच्ची समेत 3 लोगों की मौत, 1 महिला घायल
घायल महिला को बिलासपुर रेफर किया गया
मुलमुला के आरसमेटा मोड़ की घटना
इंदौर : खजराना मंदिर पर मुस्लिम समाज के 07 लोग अपना रहे हिंदू धर्म
खजराना गणेश मंदिर में मंत्र उच्चारण कर करवाई जा रही पूजा पाठ,
आठ लोग में 3 खजराना के रहने वाले और पांच मंदसौर के रहने वाले
03 खजराना और 08 मन्दसौर के रहने वाले
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ खजराना मंदिर पहुंचे
बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए सीबीआई की टीम छग पहुंची....इंडिगो की रूटीन फ्लैट 6E 536 से रायपुर पहुंची है सीबीआई की टीम....रायपुर एयरपोर्ट से दो इनोवा वाहन से बेमेतरा हुई रवाना.... बेमेतरा के साजा थाने समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत मामले के आईओ से टीम कर सकती है है मुलाकात....हिंसा की एफआईआर करवाने वाले पीड़ित समेत प्रत्यक्षदर्शियों से कर सकती है पूछताछ... एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी टीम में है मौजूद....
खरगोन अपडेट- नाबालिग के आत्महत्या का मामला
पिता की शराब पीने से परेशान थी नाबालिग
नाबालिग लड़की ने पेट्रोल डालकर की थी खुदकुशी
पुलिस ने फरार आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट किए थे बरामद
सुसाइड नोट में पिता समेत बड़वाह पुलिस और
अवैध शराब बेचने वालो को बताया था जिम्मेदार
बड़वाह थाने के रावत पलासिया गांव का मामला
अयोध्या-
1 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अयोध्या दौरा
शाम 4 बजे महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी
शाम को सरयू आरती में शामिल होंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला का दर्शन भी करेंगी
शाम 7 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगी राष्ट्रपति
गुना, मध्य प्रदेश: राजनीति में प्रवेश करने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, "मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है... फिलहाल, मैं अपना काम कर रहा हूं हालांकि, मैं अपने पिता का समर्थन कर रहा हूं... ये राजनीति में रुचि के बारे में नहीं है बल्कि जो हमारा परिवार पीढ़ियों से जनसेवा करता आ रहा है यह उसके बारे में है...'' दूसरे चरण के मतदान पर उन्होंने, "...हम युवाओं में शक्ति, जोश पैदा करने और उन्हें मतदान के महत्व और जिम्मेदारी को समझाने के लिए जितना संभव हो सके उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, मैं हर क्षेत्र में जा रहा हूं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़ रहा हूं और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा हूं..."
#WATCH गुना, मध्य प्रदेश: राजनीति में प्रवेश करने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, "मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है... फिलहाल, मैं अपना काम कर रहा हूं हालांकि, मैं अपने पिता… pic.twitter.com/Bkn8X4P0QB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के बयान पर राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण ने कहा, "औवेसी मजलिस पार्टी एक सांप्रदायिक आधारित पार्टी है... PM मोदी सभी गरीबों के लिए काम करते हैं... पीएम मोदी पूरे देश को अपने परिवार के रूप में मानते हैं लेकिन ये लोग अपने परिवार के सदस्यों के लिए काम करते हैं।"
अंगुल, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने अथमल्लिक विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार, संजीव साहू के साथ सतकोसिया में पदयात्रा निकाली।
गुवाहाटी, असम: EVM को लेकर PM मोदी के बयान पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "इस तरह का बयान देना पीएम मोदी की आदत है... जो अपील की गई थी वो मेरी पार्टी की ओर से नहीं की गई थी। वो तो NGO और वकीलों ने मिलकर की थी।"
महाराष्ट्र: BMC(बृहन्मुंबई नगर निगम) द्वारा पूरे मुंबई में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "...जहां तक विकास कार्यों की बात है। वे(जयराम ठाकुर) मंडी ज़िले की बात करते हैं लेकिन सारे प्रोजेक्ट वे सिराज में ले गए। आप ने सबकुछ सिराज में करा लिया। सिराज के लोगों के लिए हमें बहुत प्यार है। लेकिन जब आप मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हैं तब आपके लिए पूरा ज़िला, पूरा प्रदेश एक समान होना चाहिए। एक ही विधानसभा में सारा विकास कराना विकास के मापदंड में सही बात नहीं है।"
गुना, मध्य प्रदेश: राजनीति में प्रवेश करने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, "मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है... फिलहाल, मैं अपना काम कर रहा हूं हालांकि, मैं अपने पिता का समर्थन कर रहा हूं... ये राजनीति में रुचि के बारे में नहीं है बल्कि जो हमारा परिवार पीढ़ियों से जनसेवा करता आ रहा है यह उसके बारे में है...'' दूसरे चरण के मतदान पर उन्होंने, "...हम युवाओं में शक्ति, जोश पैदा करने और उन्हें मतदान के महत्व और जिम्मेदारी को समझाने के लिए जितना संभव हो सके उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, मैं हर क्षेत्र में जा रहा हूं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़ रहा हूं और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा हूं..."
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "दूसरे चरण के बाद भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं... जनता कह रही है कि मोदी जी हैं तो मुद्दे की बात करना मुश्किल है, नौकरी मिलना मुश्किल है, विकास की बात करना मुश्किल है... मोदी जी ने इतना झूठ बोला है कि देश की जनता अब सह नहीं पाती... पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, किसान, रोजगार, इन मुद्दों पर वे(पीएम मोदी) बात नहीं करेंगे... '400' फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई। दूसरे चरण में तो फिल्म चली ही नहीं..."
विजयवाड़ा: YSRCP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।
गुवाहाटी: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की तरफ से कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव में न उतारने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...वहां तीन पार्टियों की अघाड़ी है। तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेती हैं। कुछ गलतफहमी भी होती है...उन्हें राज्यसभा और विधानसभा सीटों में कंपनसेट किया जाएगा। हमारी तरफ से कोई समस्या नहीं है..."
जम्मू-कश्मीर: रामबन शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर पेरनोट क्षेत्र में लगातार भूस्खलन के कारण सड़क, घर और बिजली टावर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
हाथरस: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...एक तरफ 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे के साथ भाजपा और NDA है और दूसरी तरफ कांग्रेस-सपा का INDI गठबंधन है। कांग्रेस ने 1947 में देश का विभाजन कराया। पहले देश को बांटा और अब कांग्रेस अपने घोषणापत्र में कह रही है कि हम भारत में संपत्ति का सर्वे करवाएंगे... अगर आपके बाप-दादा ने 4 कमरों का घर बनाया है तो आप 2 कमरो में रहो, 2 कमरे कांग्रेस और सपा के अधिकार में चला जाएगा...पहले देश को बांटा, आज आपकी संपत्ति को बांटने की साजिश ये लोग कर रहे हैं।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... जब भी कांग्रेस, सपा या INDI गठबंधन से जुड़े दूसरे दल जब भी चुनाव हार रहे होते हैं तब ये हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने का प्रयास करते हैं। 2014 से लगातार आप ये बात सुन रहे हैं...गत वर्ष हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी? 2009 में केंद्र में UPA की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी?...कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं...जो लोग आज EVM को नकार रहे हैं ये वही लोग हैं जो बैलेट लूटने का काम करते थे...अब तक दो चरणों के चुनाव में रूझान फिर एक बार मोदी सरकार के हैं..."
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "...सिख कॉम के लिए अगर किसी ने सही मायने में काम किया तो वो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया... लंबे समय तक वे पंजाब के प्रभारी रहे। पंजाब का कोई ऐसा शहर या जिला नहीं है जहां वे गए न हों... हम कहते रहे की FCRA का पंजीकरण हो... ये एक बहुत बड़ी तकलीफ थी, जिसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे लोग भी हमारे सिख समुदाय के लिए ये काम नहीं कर सके..."
वलसाड, गुजरात: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "...कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की इस बार बहुत चर्चा है... इस बार हमने इसे 'न्यायपत्र' का नाम दिया है क्योंकि हम देख रहे हैं कि पिछले 10 सालों से बड़ी-बड़ी बातें की गई है लेकिन आपके जीवन में कुछ भी बदलाव नहीं हुए हैं... राहुल गांधी ने एक न्याय यात्रा निकाली... ये कहने के लिए कि अब देश को न्याय चाहिए... क्योंकि आपके साथ अन्याय हो रहा है..."
पश्चिम बंगाल: पुरुलिया में हीट वेव जारी है।
दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली हाई कोर्ट की टिप्पणी पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक बहुत बड़ा संवैधानिक संकट खड़ा कर दिया है... जेल में जब कोई मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जाता है तो वे इस्तीफा देता है ताकी प्रदेश का काम चलता रहे। लेकिन उन्हें तो प्रदेश की चिंता ही नहीं है... अरविंद केजरीवाल बच्चों की भलाई के लिए थोडे़ ही सत्ता में आए थे... कोर्ट तक ने कह दिया कि इनकी राजनीतिक रुचि बड़ी है... वे अपनी जिद में दिल्ली का नुकसान कर रहे हैं... अरविंद केजरीवाल को संवैधानिक रूप से सजा मिलनी चाहिए..."
पश्चिम मेदिनीपुर: मेदिनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "...ममता बनर्जी आप पुलिस मंत्री हैं, आपकी पुलिस क्या कर रही थी? सो रही थी क्या? आज पता चला कि ED और CBI को संदेशखाली में घुसने क्यों नहीं दे रहे थे..."
भोपाल
शाहपुरा थाना क्षेत्र से महज़ 300 मीटर दूरी पर एक युवक की पिटाई
आने जाने वाले लोगों ने बनाया युवक का वीडियो
सोशल मीडिया में हुआ मारपीट का वीडियो वायरल
वीडियो में एक अधेड़ शख्स, युवक के साथ दिखाई दे रहा है मारपीट करते हुए
शाहपुरा इलाके की चाय नाश्ते की होटल के सामने का मामला
रायपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "...भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा रुझान है। छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों को भाजपा जीतने जा रही है।"
#WATCH रायपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "...भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा रुझान है। छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों को भाजपा जीतने जा रही है।" pic.twitter.com/OM5Sqasmsm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
मुंबई: एक निजी बस में वडगांव के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर आग लग गई। फायर टेंडर मौके पर मौजूद है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
#WATCH मुंबई: एक निजी बस में वडगांव के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर आग लग गई। फायर टेंडर मौके पर मौजूद है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/5zd7x7XGiI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
पश्चिम मेदिनीपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर मेदिनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "किसकी आंखों से आंसू बहेंगे वो जानने के लिए आप(राहुल गांधी) थोड़ा इंतजार कर लीजिए... आपकी ही सहयोगी ममता बनर्जी कह रही हैं कि पूरे भारत में आपको 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी। आप अपनी पार्टी पर ध्यान दीजिए और डायलॉग बोलना थोड़ा कम कीजिए।"
#WATCH पश्चिम मेदिनीपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर मेदिनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "किसकी आंखों से आंसू बहेंगे वो जानने के लिए आप(राहुल गांधी) थोड़ा इंतजार कर लीजिए... आपकी ही सहयोगी ममता बनर्जी कह रही हैं कि पूरे भारत में आपको 40… pic.twitter.com/MknUyZ6na7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
धमतरी
केरेगांव कुम्हड़ा में लगी लंबी जाम
सैकड़ों लोग जाम में फंसे
धमतरी नगरी मुख्य मार्ग में लगा जाम
ट्रक सड़क के बीचों बीच पलटने से लगा जाम
सड़क के दोनो ओर है गहरे खाई
सड़क के दोनो ओर लगी गाड़ियों की कतार
नोएडा , उत्तर प्रदेश: सेक्टर 62 में निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई।
#WATCH नोएडा , उत्तर प्रदेश: सेक्टर 62 में निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। pic.twitter.com/n6b7DJOMpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
खरगोन
अनियंत्रित होकर वैन बिजली के खंबा से टकराई
गाड़ी के टायर फटने के दौरान हुआ हादसा
बरुड थाना क्षेत्र की घटना
बलरामपुर
शादी समारोह में आये युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विवाह स्थल से कुछ दूर पेड़ पर लगाई फांसी
कारण अज्ञात,ग्राम ककना का मामला,जांच में जुटी बरियों पुलिस
दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ED) की शिकायत पर दर्ज मामले में जमानत दे दी। अदालत ने उन्हें 15,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि पर जमानत दे दी है। ED ने हाल ही में दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्ति और उनकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में एजेंसी के सामने पेश नहीं होने और जांच में शामिल नहीं होने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
#WATCH दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ED) की शिकायत पर दर्ज मामले में जमानत दे दी।
अदालत ने उन्हें 15,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि पर जमानत दे दी है।
ED ने हाल ही में दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्ति और उनकी… pic.twitter.com/VRh0uFzzfR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
तेलंगाना: AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने घर-घर चुनाव अभियान चलाया।
#WATCH तेलंगाना: AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने घर-घर चुनाव अभियान चलाया। pic.twitter.com/Mnu2mDmAJP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
नैनीताल, उत्तराखंड: नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने बताया, "...नैनीताल में कई जगहों पर आग लगी है... ये जो हेलीकॉप्टर आए हैं इनका मुख्य उद्देश्य वायु सेना के स्टेशन को सुरक्षित रखने का था.. स्थिति अभी नियंत्रण में है। प्रयास लगातार जारी हैं।"
#WATCH नैनीताल, उत्तराखंड: नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने बताया, "...नैनीताल में कई जगहों पर आग लगी है... ये जो हेलीकॉप्टर आए हैं इनका मुख्य उद्देश्य वायु सेना के स्टेशन को सुरक्षित रखने का था.. स्थिति अभी नियंत्रण में है। प्रयास लगातार जारी हैं।" https://t.co/6C8uk7W1l5 pic.twitter.com/u5EKUqwGBm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य जांच के बाद IGIMS से रवाना हुए।
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य जांच के बाद IGIMS से रवाना हुए। pic.twitter.com/pvCRtYg3yc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
भोपाल...
बैतूल संसदीय सीट पर अब 7 मई को होगा सार्वजनिक अवकाश....
तीसरे चरण में 7 मई को बैतूल लोकसभा में होना है मतदान..
पहले दूसरे चरण में होना था बैतूल लोकसभा में मतदान लेकिन बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के चलते टल गया था चुनाव...
अब तीसरे चरण में है बैतूल लोकसभा के लिए मतदान...
इंदौर : शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का चुनाव प्रचार का अलग अंदाज
“MODI ONCE MORE 2024” की टीशर्ट पहन पहुंचें युवाओं के बीच
युवाओं के बीच मोदी सरकार की उपलब्धियों पर की बात
मॉर्निंग वॉक करने आए लोगो और युवाओं से पुष्यमित भार्गव में की चर्चा
इंदौर को स्वच्छता के साथ ही मतदान में नंबर वन बनाने की करी अपील
भिलाई
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा का बयान
पीएम मोदी की तुलना रावण से की
बयान पर सांसद विजय बघेल का पलटवार
कांग्रेस में पुरुष हो या महिला सब बहक गए है
महिला नेत्री भी मर्यादा छोड़ रही है
बौखलाहट में कांग्रेसी अनापशनाप बयान दे रहे है
देहरादून, उत्तराखंड: नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जंगलों की आग हमारे लिए बड़ी चुनौती है... हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। हमने सेना से भी मदद ली है... जल्द से जल्द इस आग पर काबू पाया जाए, ये हमारा प्रयास रहेगा। हम इस पर काम कर रहे हैं।"
#WATCH देहरादून, उत्तराखंड: नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जंगलों की आग हमारे लिए बड़ी चुनौती है... हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। हमने सेना से भी मदद ली है... जल्द से जल्द इस आग पर काबू पाया जाए, ये हमारा प्रयास रहेगा। हम इस… pic.twitter.com/AZeb6VM4HE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
बेगुसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, "ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी जैसे नेता कांग्रेस पार्टी में है। जिन्हें खुद ही समझ नहीं आता कि वे क्या बोल रहे हैं तो लोग उसे क्या समझेंगे... कांग्रेस पार्टी एक तरह से नेता विहीन पार्टी है।"
#WATCH बेगुसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, "ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी जैसे नेता कांग्रेस पार्टी में है। जिन्हें खुद ही समझ नहीं आता कि वे क्या बोल रहे हैं तो लोग उसे क्या समझेंगे... कांग्रेस पार्टी एक तरह से नेता विहीन… pic.twitter.com/pUY8araQZi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
पेंड्रा-
कृषि विभाग के अधिकारी से ठगी
2 लाख 96 हजार रुपए की हुई ठगी
क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर की ठगी
OTP हासिल कर खाते से उड़ाए लाखों रुपए
पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी
ग्वालियर,
असहाय बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोट दिलाने निकले मतदान दल,
120 रूटों पर 1230 बुजुर्ग मतदाताओं को कराएँगे वोट,
जिले के 1230 मतदाताओं ने फॉर्म 12D भरकर घर से ही मतदान करने की दी थी स्वीकृति,
गली मोहल्ले कॉलोनी में घूम घूम कर करा रहे मतदान,
85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा घर से ही मतदान करने की मिली है सुविधा,
पूर्ण गोपनीयता के साथ हो रहा मतदान, निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही।
मैहर
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी
हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत, दो घायल
बोरी गांव के पास NH 30 की घटना
अमदरा थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल। अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने ट्रांसजेंडर उतरेंगे मैदान में
राजधानी भोपाल में आज शाम ट्रांसजेंडर फैशन शो...
करेंगे मतदान की अपील...
पहली बार होगा ट्रांसजेंडर का फैशन शो, करेंगे रैंप वॉक
बुजुर्ग, दिव्यांग, फर्स्ट वोटर मंच, स्वीप आइकॉन भी होंगे फैशन शो में शामिल
भोपाल
मौसम ने ली करवट आज भी कई जगह बारिश की सम्भावना
*दिन मे तापमान रहेगा ज्यादा
शाम मे हो सकती है बारिश*
धार, इंदौर, रतलाम,राजगढ़ खंडवा, खरगोन में बारिश की सम्भावना...
जबलपुर शहडोल संभाग में भी हो सकती है बारिश
रीवा सागर दमोह जिले में तेज़ हवा के साथ बारिश की सम्भावना
जबलपुर छिंदवाड़ा पाण्डुर्ना सिवनी मंडला बालाघाट और डिंडोरी में ओले की सम्भावना..
भोपाल
मौसम ने ली करवट आज भी कई जगह बारिश की सम्भावना
*दिन मे तापमान रहेगा ज्यादा
शाम मे हो सकती है बारिश*
धार, इंदौर, रतलाम,राजगढ़ खंडवा, खरगोन में बारिश की सम्भावना...
जबलपुर शहडोल संभाग में भी हो सकती है बारिश
रीवा सागर दमोह जिले में तेज़ हवा के साथ बारिश की सम्भावना
जबलपुर छिंदवाड़ा पाण्डुर्ना सिवनी मंडला बालाघाट और डिंडोरी में ओले की सम्भावना..
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भोपाल
अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने ट्रांसजेंडर उतरेंगे मैदान में
राजधानी भोपाल में आज शाम ट्रांसजेंडर फैशन शो...
करेंगे मतदान की अपील...
पहली बार होगा ट्रांसजेंडर का फैशन शो, करेंगे रैंप वॉक
बुजुर्ग, दिव्यांग, फर्स्ट वोटर मंच, स्वीप आइकॉन भी होंगे फैशन शो में शामिल
ग्वालियर,
असहाय बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोट दिलाने निकले मतदान दल,
120 रूटों पर 1230 बुजुर्ग मतदाताओं को कराएँगे वोट,
जिले के 1230 मतदाताओं ने फॉर्म 12D भरकर घर से ही मतदान करने की दी थी स्वीकृति,
गली मोहल्ले कॉलोनी में घूम घूम कर करा रहे मतदान,
85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा घर से ही मतदान करने की मिली है सुविधा,
पूर्ण गोपनीयता के साथ हो रहा मतदान, निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही।
हिमाचल प्रदेश: लाहौल और स्पीति में ताज़ा बर्फबारी हुई।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर आएंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे चर्चा
दूसरे चरण के मतदान का लेंगे फीडबैक
तीसरे चरण की रणनीति पर करेंगे चर्चा
रात रायपुर में ही रुकेंगे
कलबुर्गी: कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, "दूसरे चरण में मतदान हमारे पक्ष में हुआ है। कांग्रेस को तीसरे चरण में भी कर्नाटक की बची हुई सीटों पर भी अच्छे नतीजे मिलेंगे..." विरासत टैक्स को लेकर निर्मला सीतारमण के बयान पर उन्होंने कहा, "निर्मला सीतारमण को देखना चाहिए कि विरासत टैक्स पर जयंत सिन्हा ने क्या कहा था। भाजपा ने विरासत टैक्स का विचार पहले रखा था..."
धार
भोजशाला के ASI सर्वे का 37 वां दिन
ASI की सर्वे टीम 8 बजे पंहुची भोजशाला
ASI के 22 अधिकारी-कर्मचारियों ने किया प्रवेश
37 मजदूरों ने भी किया भोजशाला में प्रवेश
रायपुर ब्रेकिंग
पहले और दूसरे चरण की 4 सीट कांग्रेस जीत रही है - कवासी लखमा
बस्तर, कांकेर में चना, नमक और आरक्षण के मुद्दे का फायदा कांग्रेस को मिलेगा
महासमुंद, राजनांदगांव में महिलाओं को 1 लाख योजना का फायदा।मिलेगा
भाजपा के दावे हवा में है
जांजगीर
बंद पड़े CCI के माइनिंग एरिया में गार्डस पर हमला
3 गार्ड्स को आई चोट
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
चोरी की नीयत से बदमाशों के पहुंचने की आशंका
पुलिस मामले की जांच में जुटी
अकलतरा थाने का मामला
बुरहानपुर-
अनियंत्रत होकर बस खाई में गिरी
हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस
इंदौर से अकोला जा रही थी बस
शाहपुर थाना क्षेत्र की घटना
दंतेवाड़ा
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
पोटाली निवासी जोगा की हत्या
धारदार हथियार से की हत्या
पूर्व जनपद सदस्य है मृतक जोगा
अरनपुर थाना क्षेत्र का मामला