तीन भाजपा नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, शिकायतों के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने लिया फैसला

तीन भाजपा नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, शिकायतों के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 05:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

जम्मू: भाजपा ने सोमवार को अपने तीन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया जिनमें से एक ने जम्मू में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 14 मरीजों की मौत, 2601 संक्रमितों की पुष्टि

भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने पार्टी की अनुशासन समिति की सिफारिश पर बागी उम्मीदवार बलबीर लाल और उनके समर्थकों मंडल प्रधान तथा एम शक्ति शर्मा को निष्कासित करने का आदेश जारी किया।

Read More: सीएम भूपेश बघेल 24 नवम्बर को रायपुर में 33.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

प्रवक्ता ने कहा कि अनुशासन समिति ने बैठक कर जम्मू की ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष की लाल के खिलाफ शिकायत पर विचार विमर्श किया। लाल ने जम्मू जिले में डीडीसी के चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था और पार्टी नेताओं के निर्देशों के बावजूद नाम वापस नहीं लिया।

Read More: सबसे अधिक इस्तेमाल किए गए अंग्रेजी शब्दों में से एक है ‘कोरोना वायरस’, भारतीय लोगों ने ई पास शब्द को किया सर्वाधिक उपयोग