उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी में मंथन, सीएम शिवराज ने पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह सहित इन नेताओं से की चर्चा

उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी में मंथन, सीएम शिवराज ने पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह सहित इन नेताओं से की चर्चा

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 06:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नई दिल्ली: आगामी दिनों में होने जा रहे मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक हुई। बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर सीएम शिवराज और पार्टी के बड़े नेताओं के बीच लंबा मंथन हुआ। हालां​कि अभी नामों का ऐलान होना बाकि है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है।

Read More: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात के परिजनों ने किया हंगामा, नर्सों पर लगाया बच्चे को दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ाने का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में लगभग दो घंटे तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

Read More: लोगों को नोट बांटते नजर आए मंत्री बिसाहूलाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो