कोलकाता: debasish dhar Nomination Cancel ‘इस बार 400 पार’ का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में उतरी भाजपा का दूसरे चरण के मतदान के दिन जोर का झटका लगा है। दरअसल निर्वाचन आयोग ने बीरभूम संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन निरस्त कर दिया है, जिसके बाद पार्टी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में यह पहली बार नहीं हुआ है जब किसी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन निरस्त किया गया है। इससे पहले सूरत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद यहां भाजपा उम्मीदवार की निर्विरोध जीत हुई है।
debasish dhar Nomination Cancel मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने पश्चिम बंगाल की बीरभूम संसदीय सीट से देबाशीष धर को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन निर्वाचन आयोग ने आज उनका नामांकन निरस्त कर दिया है। देबाशीष धर का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी ने अब देबतनु भट्टाचार्य को इस सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि देबाशीष धर ने हाल ही में आईपीएस अधिकारी के पद से इस्तीफा दिया था और राजनीति में एंट्री ली थी।
चुनाव आयोग सूत्रों ने कहा है कि अगर नौकरीशुदा कोई शख्स इस्तीफा देकर चुनाव लड़ता है तो उसे उस विभाग (जहां वह काम करता था) से नो ड्यूज और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जमा करना होता है। धर ने अपने नामांकन के साथ यह कागजात नहीं जमा कराए थे, जिसकी वजह से आयोग ने उनका नामांकन रद्द कर दिया है।
गौरतलब है कि बीरभूम में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। वहां भाजपा का मुकाबला सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद शताब्दी रॉय से है। बता दें कि 2021 में बंगाल विधान सभा चुनावों के बाद ममता सरकार ने देवाशीष धर को निलंबित कर दिया था। उस वक्त धर कूच विहार के एसपी थे। वहां मतदान के दौरान हंगामा हुआ था, जिसमें सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाई थीं। उस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी।